90+ Computer Memory Quiz Questions/MCQ in Hindi | कंप्यूटर मेमोरी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Computer Memory Quiz in Hindi : आज के समय में जितनी भी प्रतियोगी परिक्षाएँ होती हैं उसमें कम्पयूटर के प्रश्नों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में एसएससी ने भी अपनी दो बहुचर्चित परिक्षाएँ सीजीएल और सीएचएसएल के पाठ्यक्रम में भी कम्पयूटर विषय को मुख्य रुप से जोड़ दिया है। जिसको देखते हुए हम कम्पयूटर के प्रत्येक चैप्टर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आ रहे हैं।(Computer Memory Quiz in Hindi)

Computer Memory Quiz in Hindi

यहाँ पर हम आपके लिए कम्प्यूटर मेमोरी (Computer Memory Quiz in Hindi) से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न को क्विज के रुप में लेकर आये हैं। अगर आप इन सभी Basic Computer Questions & Answer in Hindi को हल करते हैं तो आपको Computer MCQ विषय के लिए अन्य किसी भी स्रोत की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Computer Hardware Quiz in Hindi

1. मैमोरी किससे बनती है?

2. कम्प्यूटर डाटा इकट्ठा करते हैं, इसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को डाटा ........................... करने देते हैं।

3. जो डिवाइसेज इन्फॉर्मेशन स्टोर करती हैं और कम्प्यूटर कार्य करने के लिए जिनका प्रयोग करता है, उन्हें .................. कहते हैं।

4. किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को क्या कहते हैं?

5. निम्न में से कौन-से घटकों के विषय में स्टोरेज और मैमोरी भिन्न है?

6. मैमोरी (रैम या रोम) की मात्रा मापी जाती है

7. इण्टर्नल मैमोरी की प्रमुख विशेषता है

8. CPU वर्तमान में जिन प्रोग्रामों और डाटा को प्रोसेस कर रहा होता है, उन्हें स्टोर करने के लिए किस कम्प्यूटर मैमोरी का प्रयोग किया जाता है?

9. जब प्रोसेसर सीपीयू का प्रयोग करता है, तब डाटा और प्रोग्राम कहाँ रखे जाते हैं?

10. कम्प्यूटर की मेन मैमोरी का भाग कौन-सा है?

11. कम्प्यूटर की प्रमुख मैमोरी को ...................  भी कहा जाता है।

12. RAM का पूर्ण रूप क्या है?

13. RAM में स्टोर की गई सूचना वॉलेटाइल मानी जाती है, जिसका अर्थ है कि वह .......... 

14. 'रैम' के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?

15. प्राइमरी मैमोरी यूनिट किसका एक हिस्सा है?

16. यदि प्रयोक्ता को CPU में तत्काल उपलब्ध सूचना की जरूरत हो यह .............. स्टोर की जानी चाहिए।

17. ............... कम्प्यूटर की मैमोरी है, जहाँ सूचना अस्थायी रूप से संगृहीत होती है, जब इसे प्रोसेसर द्वारा एक्सेस या कार्य किया जाता है।

18. कौन-सी मैमोरी टेम्पेररी मैमोरी की तरह प्रयोग की जाती है?

19. निम्न में से किस मैंमोरी चिप की गति अधिक तेज है?

20. बिजली बन्द कर दिए जाने के बाद जो स्टोरेज अपना डाटा रखती है, उसे .............  कहते हैं।

21. कम्प्यूटर में स्थित स्थायी मैमोरी को निम्न में से क्या कहते हैं?

22. रीड ओनली मैमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है?

23. ROM (Read Only Memory) में डाटा

24. आपके कम्प्यूटर में बनी परमानेण्ट मैमोरी को क्या कहते हैं?

25. जब आप पहले एक कम्प्यूटर को ऑन करते हैं, तब सीपीयू में संगृहीत निर्देशों को प्रयोग में लाने के लिए पहले से तैयार होता है

26. ROM में उपस्थित स्थायी प्रोग्रामों को कहा जाता है

27. जब इसमें बिजली बन्द हो जाती है, तो मैमोरी के कण्टेण्ट्स गुम (नष्ट) नहीं होंगे 

28. 'EPROM' का क्या उपयोग है?

29. कैश मैमोरी ..................  के मध्य स्थित होती है।

30. एक छोटे आकार की वॉलेटाइल मैमोरी है, जो प्रोसेसर के लिए उच्च गति का डाटा एक्सेस करती है। निम्नलिखित में से कौन एक बार इस्तेमाल किया जाने वाला डाटा रखने में उपयोग की गई मैमोरी का एक प्रकार है?

31. फ्लैश मैमोरी कार्स्स को ........... समझा जाता है। इसका अर्थ है कि जब आप प्लेयर को बन्द करेंगे, तो आपका डाटा खत्म नहीं होगा।

32. वह तकनीक, जो मेन मैमोरी के वास्तविक साइज को बढ़ा देती है, क्या कहलाती है

33. निम्न में से किसमें भौतिक रूप से विद्यमान एड्रेस से अधिक मैमोरी एड्रेस होते हैं?

34. वर्चुअल मैमोरी से क्या तात्पर्य है?

35. प्राइमरी मैमोरी की तुलना में सेकेण्डरी मैमोरी की गति होती है

36. RAM व सेकेण्डरी स्टोरेज डिवाइस प्राथमिक तौर पर किस की दृष्टि से भिन्न होती है?

37. सेव करके कम्प्यूटर बन्द करने पर आपका डाटा यथावत् होगा

38. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सेकेण्डरी मैमोरी के बारे में सत्य है?

39. सेकेण्डरी स्टोरेज डिवाइस केवल डाटा स्टोर कर सकती हैं, लेकिन वे प्रदर्शित नहीं कर सकतीं

40. हार्ड डिस्क ड्राइक्स को .................... स्टोरेज माना जाता है।

41. कम्प्यूटर किससे सीधे सम्पर्क करता है?

42. कम्प्यूटर का कौन-सा भाग सूचना को स्टोर करने में सहायक होता है?

43. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?

44. हार्ड डिस्क में ट्रैक 0 का अर्थ क्या होता है?

45. निम्न में से कौन-सी स्टोरेज डिवाइस/उपकरण ऐसा है, जो कठिन स्थायी रूप से स्थापित मैग्नेटिक डिस्क का प्रयोग डाटा/जानकारी स्टोर करने हेतु करता है?

46. हार्ड ड्राइव को स्टोर करने के लिए ........ उपयोग किया जाता है।

47. हार्ड डिस्क (Hard Disk) की गति कितनी होती है?

48. कम्प्यूटर में डिस्क कहाँ इन्सर्ट की जाती है?

49. Hard Disk की क्षमता किसमें मापी जाती है?

50. फ्लॉपी डिस्क पर डाटा को रिंग में रिकॉर्ड करना ........ कहलाता है।

51. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मैमोरी है?

52. पर्सनल कम्प्यूटर के लिए सबसे प्रचलित स्टोरेज डिवाइस कौन-सी है?

53. डिस्क के उस कण्टेण्ट को क्या कहते हैं, जो उसे बनाते समय रिकॉर्ड किया जाता है और जिसे प्रयोक्ता बदल या मिटा नहीं सकता है?

54. फ्लॉपी डिस्क में डाटा .................... नामक रिंग्स पर रिकॉर्ड किया जाता है।

55. मैग्नेटिक टेप किससे बना होता है?

56. .................... सबसे सामान्य प्रकार की स्टोरेज डिवाइस है। 

57. निम्नलिखित में से किसमें अधिकतम डाटा की मात्रा को स्टोरेज माध्यम में संगृहीत करके रखा जा सकता है?

58. CD का शाब्दिक अर्थ क्या है?

59. स्टोरेज मीडिया जैसे सीडी की सूचनाएँ प्रयोग से लिखती है और पढ़ती है।

60. CD-RW का पूरा रूप है

61. रियूजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का टिपिकली एक्रोनिम होगा।

62. CD-RW डिस्क ..............

63. कौन-से मीडिया में डाटा/जानकारी, उनमें उपयोगकर्ता द्वारा एक से ज्यादा बार स्टोर करने (लिखने) की क्षमता है?

64. स्टोरेज मीडिया के रूप में निम्न में से क्या सीडी-रोम (CD-ROM) के फायदे हैं?

65. ऑप्टिकली पढ़ी जाने वाली फ्लैट मेटालिक डिस्क जिसमें स्थायी रूप से बहुत-सी इन्फॉर्मेशन स्टोर की जाती है, उसे ........................ कहते हैं।

66. ऐसी कॉम्पैक्ट डिस्क को क्या कहते हैं, जो लगभग 650 से 800 एमबी का डाटा या 74 से 80 मिनट का म्यूजिक स्टोर कर सकती है? 

67. एक CD-ROM और CD-RW में क्या अन्तर है?

 

68. डीवीडी (DVD) क्या है?

69. निम्न में से कौन-सा स्टोरेज डिवाइस/उपकरण का उदाहरण है?

70. डीवीडी (DVD) ...................... का उदाहरण है।.

71. ब्लू रे डिस्क का प्रयोग किसमें किया जाता है?

72. पेन ड्राइव है

73. 3.5 इंच वाली फ्लॉपी डिस्क की क्षमता है

74. स्टोरेज डिवाइस निम्न में से कौन-सी नहीं है?

75. स्टोरेज डिवाइस का मुख्य फोल्डर क्या कहलाता है?

76. सेकेण्डरी स्टोरेज मीडिया से हार्ड डिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

77. किसी मैमोरी डिवाइस में कौन-सा सर्किट इस्तेमाल किया जाता है?

78. किसी स्टोरेज लोकेशन को आइडेण्टिफाइ करने के लिए प्रयुक्त नाम या नम्बर को ...............  कहते हैं।

79. .एक 'बिट' से अभिप्राय है

80. निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?

81. ...................... का प्रयोग कम्यूटर सैमोरी तथा फ्लॉपी डिस्क, सीडी-रोम ड्राइव तथा हार्ड ड्राइव की संग्रहण क्षमता को मापने के लिए किया जाता है।

82. निम्नलिखित में से कौन-सी वैद्य मैमोरी यूनिट नहीं है?

83. निम्नलिखित में से क्या 4 बिट्स के समूह का एक ओर अन्य नाम है?

84. कितने बिट्स एक बाइट के बराबर होता है?

85. कम्प्यूटर संक्षिप्ताकार KB का सामान्यत: अर्थ होता है

86. सबसे बड़े से सबसे छोटे के क्रम में निम्नलिखित में से कौन-सा लिस्टेड (listed) है

87. कितने मेगाबाइट से एक गीगाबाइट बनता है?

88. एक .................. लगभग एक मिलियन बाइट्स का होता है।

89. ................. लगभग एक बिलियन मैमोरी लोकेशन रिप्रेजेण्ट करते हैं

90. निम्नलिखित में से स्टोरेज की सबसे बड़ी यूनिट कौन-सी है?


 

  75+ Computer Hardware Quiz Questions/MCQ in Hindi | कंप्यूटर हार्डवेयर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
  60+ Computer Architecture Quiz Questions/MCQ in Hindi : कंप्यूटर आर्किटेक्चर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
  70+ Computer Introduction Quiz Questions/MCQ in Hindi : कम्प्यूटर का परिचय से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Comment

X

UP Police