60+ Computer Architecture Quiz Questions/MCQ in Hindi : कंप्यूटर आर्किटेक्चर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

Computer Architecture Quiz in Hindi : आज के समय में जितनी भी प्रतियोगी परिक्षाएँ होती हैं उसमें कम्पयूटर के प्रश्नों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में एसएससी ने भी अपनी दो बहुचर्चित परिक्षाएँ सीजीएल और सीएचएसएल के पाठ्यक्रम में भी कम्पयूटर विषय को मुख्य रुप से जोड़ दिया है। जिसको देखते हुए हम कम्पयूटर के प्रत्येक चैप्टर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आ रहे हैं।

Computer Architecture Quiz Questions/MCQ in Hindi

यहाँ पर हम आपके लिए कम्प्यूटर का परिचय (Computer Architecture Quiz in Hindi) से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न को क्विज के रुप में लेकर आये हैं। अगर आप इन सभी Basic Computer Questions & Answer in Hindi को हल करते हैं तो आपको Computer MCQ विषय के लिए अन्य किसी भी स्रोत की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Computer Architecture Quiz in Hindi

1. कंप्यूटर के विभिन्न अवव्य एवं उनके मध्य सम्बन्ध को कंप्यूटर की ............ कहते है?

2. ......... बूंनेट मनुष्य द्वारा समझे जाने वाले डाटा और प्रोग्रामों को ऐसे रूप में बदल देती है, जिसे कम्प्यूटर प्रोसेस कर सकता है।

3. निम्न में से क्या कम्प्यूटर सिस्टम के कार्य करने के लिए सर्वाधिक जरूरी अवयव है?

 

4. निम्न में से इनपुट, आउटपुट तथा प्रोसेसिंग डिवाइस साथ मिलकर क्या निरूपित करते हैं?

5. निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का मुख्य भाग कौन-सा है ?

6. निम्न में से कौन-सा धातु या प्लास्टिक का Case है, जो कम्प्यूटर के सभी भौतिक भागों को रखता है?

7. कम्पोनेण्ट, जो डाटा को प्रोसेस करता है, निम्न में से किसमें स्थित है?

8. किसी कम्प्यूटर के CPU के भाग हैं

9. CPU का संक्षिप्त रूप है

10. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किया जाता है

11. डाटा और प्रोग्राम, कम्प्यूटर में कहाँ स्टोर होते हैं?

  UPSSSC PET Hindi Practice Set-08: यूपी पीईटी परिक्षा हिंदी प्रैक्टिस सेट, भाग-08

12. निम्न में से CPU का कौन-सा कार्य है?

13. ..................... जिसे कम्प्यूटर का 'ब्रेन' भी कहते हैं, डाटा प्रोसेसिंग करती है।

14. कम्प्यूटर में प्रयोग होने वाली CPU चिप .......... से बनी होती है।

15. कम्प्यूटर की कौन-सी यूनिट मैमोरी तथा अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिट के मध्य संचार में मदद करती है?

16. प्रोसेसर में एक कण्ट्रोल यूनिट और एक...........  शामिल होती है।

17. ALU के मुख्य फंक्शन का कार्य है

18. कम्प्यूटर का कौन-सा भाग कैलकुलेटिंग एबं कम्पेरिंग के लिए इस्तेमाल होता है?

19. कौन-सी यूनिट संयोजन डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक सर्किट है, जो इण्टीजर बाइनरी संख्याओं पर अर्थमैटिक तथा बिटवाइज (Bitwise) ऑपरेशन को करती है?

20. निम्न में से कौन डाटा स्थान को धारण करने का एक छोटा सेट है, जो कम्प्यूटर प्रोसेसे का एक हिस्सा है और निर्देश, स्टोरेज एड्रेस या किसी भा प्रकार का डाटा रख सकता है?

21. निम्न में से कौन CPU को डाटा उपयोग करने के लिए सबसे तीव्र मार्ग प्रदान करता है?

22. मैमोरी की हाइरारकी में सबसे ऊँचा स्थान किसका होता है?

23. निम्न में से कौन-सा पद किसी भी कम्प्यूटर के कम्पोनेण्ट को दर्शाता है, जिसकी किसी विशेष कार्य को सम्पन्न करने में आवश्यक्रता होती है?

24. CPU का वह भाग, जो अन्य सभी कम्प्यूटर कम्पोनेण्ट्स की गतिविधियों को कोऑर्डिनेट करता है, क्या कहलाता है?

25. मशीन साइकिल को कौन नियन्त्रित करता है?

26. दूसरी इकाइयों को नियन्त्रित करने के लिए कण्ट्रोल यूनिट उत्पन्न करती है

  Railway Group D Physics Numerical Quiz- 05 : रेलवे ग्रुप डी परिक्षा के लिए भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण नुमेरिकल

27. किसी डिजिटल कम्प्यूटर की कण्ट्रोल यूनिट क्या को कहते हैं

28. निम्न में से कौन-सा कण्ट्रोल यूनिट का एक कार्य नहीं है?

29. निम्नलिखित में से क्या एक कम्यूटर प्रणाली में एक महत्त्वपूर्ण सिर्किटरी है, जो प्रोसेसर के संचालन का निर्देशन करता है?

30. निम्न में से किस डिवाइस में सीपीयू और मैमोरी स्थित हैं?

31. माइक्रोप्रोसेसर लाखों

32. कम्प्यूटर का माइक्रोप्रोसेसर

33. माइक्रोप्रोसेसर की खोज हुई थी

34. सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के सभी कार्य कौन करता है?

35. माइक्रोप्रोसेसर को  .............. भी कहते हैं।

36. निम्न में से कौन-सा पहला माइक्रोप्रोसेर था?

37. कम्प्यूटर द्वारा निष्पादित बेसिक फंक्शन है

38. सिस्टम यूनिट के मेन सर्किट बोर्ड को कहते हैं।

39. निम्न में से कौन-सा मदरबोर्ड का नाम नहीं हैं?

40. मदरबोर्ड पर, चिप के लिए उपस्थित कनेक्शन प्वॉइण्ट्स को कहते हैं।

41. कम्प्यूटर के भागों को जोड़ने वाला मुख्य सर्किट बोर्ड कौन-सा होता है?

42. कम्प्यूटर के मदरबोर्ड पर एक्सपेंशन स्लॉट का क्या कार्य है?

43. अस्थायी स्टोरेज है, जो इनपुट/आउटपुट ऑपरेशन के लिए CPU से जुड़ा होता है।

44. एक प्रोसेसर की गति किसमें मापी जाती है?

  RRB NTPC CBT-1 Biology Quiz-1 : रेलवे एनटीपीसी परिक्षा में पूछे गये जीव विज्ञान के प्रश्न

45. डी एम ए का पूर्ण रूप है

46. पढ़न//लिखना निम्न में से किस लाइन से सम्बन्धित है

47. डाटा को स्थानान्तरित करने वाली बस को क्या कहते हैं?

48. कम्प्यूटर तन्त्र में 'बस' से क्या अभिप्राय है?

49. CPU तथा पेरिफेरल के मध्य की कम्युनिकेशन लाइन को कहते हैं

50. इन्स्ट्रक्शन साइकिल के चरण 1 और 2 क्या कहलाते हैं?

51. इन्स्ट्रक्शन साइकिल में होने वाली घटनाओं के क्रम में पहला साइकिल कौनसा है?

52. मशीन में कमाण्ड को कैरी (Carry) करने की विधि को क्या कहते हैं?

53. ............ आदेशों को पूरा करने की प्रक्रिया है।

54. इन्स्ट्रक्शन का समूह, जो कम्प्यूटर को निर्देशित करता है, कहलाता है

55. मशीनी/असेम्बली भाषा में प्रयुक्त इन्स्ट्रव्शन कोड, CPU के किस बेसिक ऑपरेशन को उल्लेखित करता है?

56. बिद्स का एक समूह, जो कम्प्यूटर को किसी विशेष कार्य करने के लिए कहता है, कहलाता है

57. एक युक्ति द्वारा डाटा एवं निर्देशों को लोकेट करने तथा उसे CPU तक पहुँचाने में लिए गए समय को कहते हैं

58. संक्षिप्ताक्षर 'UPS' का पूर्ण रूप क्या है?

59. एक डिवाइस, जो न केवल उग्र संरक्षण (Surge protection) प्रदान करती है, बल्कि बिजली आउटेंज के दौरान कम्यूटर को बैटरी बैकअप पावर के साथ तैयार करती है

60. निम्न में कौन कम्प्यूटर का अभिन्न अंग नहीं है?


 

प्रातिक्रिया दे

Related Posts