75+ Computer Hardware Quiz Questions/MCQ in Hindi | कंप्यूटर हार्डवेयर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Computer Hardware Quiz in Hindi : आज के समय में जितनी भी प्रतियोगी परिक्षाएँ होती हैं उसमें कम्पयूटर के प्रश्नों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में एसएससी ने भी अपनी दो बहुचर्चित परिक्षाएँ सीजीएल और सीएचएसएल के पाठ्यक्रम में भी कम्पयूटर विषय को मुख्य रुप से जोड़ दिया है। जिसको देखते हुए हम कम्पयूटर के प्रत्येक चैप्टर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आ रहे हैं।

Computer Hardware Quiz in Hindi

 

यहाँ पर हम आपके लिए कम्प्यूटर का परिचय (Computer Hardware Quiz in Hindi) से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न को क्विज के रुप में लेकर आये हैं। अगर आप इन सभी Basic Computer Questions & Answer in Hindi को हल करते हैं तो आपको Computer MCQ विषय के लिए अन्य किसी भी स्रोत की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Computer Hardware Quiz in Hindi

1. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है?

2. हार्डवेयर के अन्तर्गत आती है

3. डिवाइस एक हार्डवेयर उपकरण है जिसके द्वारा किसी कम्प्यूटर में डाटा तथा सूचनाएँ प्रविष्ट कराई जाती है

 

4. डिवाइस मनुष्य द्वारा समझे जाने वाले डाटा और प्रोग्रामों को ऐसे रूप में बदल देती है जिसे कम्प्यूटर प्रोसेस कर सकता है।

5. कम्प्यूटर सिस्टम में ......... के माध्यम से टेक्ट्ट और न्यूमैरिकल डाटा को प्रवेश करने की पद्धति सर्वाधिक सामान्य पद्धति है।

6. आमतौर पर उपलब्ध अधिकांश कम्प्यूटरों/लैपटॉपों का कीबोर्ड ................... के नाम से लोकप्रिय है

7. QWERTY कीबोर्ड में कुल कितनी कुंजियाँ होती हैं?

8. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर या टर्मिनल कीबोर्ड पर प्रोग्राम किया जा संकता है, जिससे ऑपरोटिंग सिस्टम कमाण्ड इण्टरप्रेटर या एप्लीकेशन प्रोप्राम को कुछ विशिष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा सके?

9. निम्न में से कौन-सी कुंजी कर्सर के बाईं ओर के करैक्टर्स को डिलीट करने के लिए प्रयोग की जाती है?

10. ......... कुंजी और .............. कुंजी को दूसरी कुंजियों के साथ मिलकर शॉर्टकट या विशेष कार्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

11. निम्नलिखित में से कॉम्बीनेशन-कुंजी किसे कहते हैं?

12. निम्न में से 'टोगल-कुंजी' किसको कहते हैं?

13. एण्टर कुंजी किस बटन को दबाने का एक वैकल्पिक तरीका है?

14. Shift, Control, Alt निम्न में से किस श्रेणी के उदाहरण हैं?

15. कीबोर्ड में, बाएँ, दाएँ, अप, डाउन कुंजियाँ निम्नलिखित में से किस फंक्शन की सुविधा देती है?

  UPSSSC PET Indian Polity Practice Set-02: यूपी पीईटी परिक्षा भारतीय राजव्यवस्था प्रैक्टिस सेट, भाग-02

16. कम्प्यूटर का माउस किस प्रकार की डिवाइस है?

17. माउस का आविष्कार किसने किया था?

18. टेक्स्ट में आपकी पोजिशन दर्शाने वाले ब्लिकिंग प्वॉइण्ट को ................  कहते हैं।

19. कौन-सा मध्य बटन कहलाता है जिसे दबाकर माउस के तीसरे बटन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है?

20. जब आप माउस के बाएँ बटन को जल्दी-जल्दी दो बार दबाते हैं और छोड़ते हैं तब आप ..................  करते हैं।

21. ट्रैकबॉल ....................  का एक उदाहरण है।

22. ट्रैकबॉल का प्रयोग किया जाता है?

23. जॉयस्टिक का प्राथमिक तौर पर प्रयोग .................. के लिए होता है।

24. 'पीडीए' नामक हैण्डहेल्ड कम्पूटर का अर्थ है

25. निम्नलिखित में से कौन-सी प्वॉइण्टिंग डिवाइस नहीं है?

26. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर बने प्रिण्टेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं?

27. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस जो पेपर मीडिया पर पेन्सिल के अंकों की व्याख्या करता है।

28. किस इनपुट डिवाइस की सहायता से किसी वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रयोगात्मक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जाँच की जाती है?

29. OCR को कहते हैं

30. OCR प्रकाश स्रोत की सहायता से करैक्टर की को पहचानता है।

31. MICR में, C निम्न में से किसके लिए उपयुक्त है?

32. बैंकों में चेकों को पढ़ने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि का प्रयोग होता है

33. स्मार्ट कार्ड क्या है?

34. निम्नलिखित में से किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस है?

36. निम्नलिखित में कौन-सी मोबाइल कम्प्यूटिंग डिवाइस नहीं हैं?

37. ...............का प्रयोग हाथ से लिखी सामग्रियों या मुद्रित सामग्रियों को पढ़कर डिजिटल छवि बनाने में किया जाता है।

38. यह इमेज (ड्राइंग या फोटो) को कैप्चर करने का एक माध्यम है ताकि उसे कम्प्यूटर पर स्टोर किया जा सके

39. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में कौन-सी इनपुट डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?

40. आउटपुट डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं

41. कम्प्यूटर मॉनिटर किस प्रकार की डिवाइस है?

42. आवाज को डिजिटल रूप में परिवर्तित करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है।

43. सॉफ्ट कॉपी किससे रिलेटिड है

44. मॉनीटर की रिफ्रेश रेट ..................  में मापी जाती है।

45. ........... मॉनीटर एल्फा न्यूमैरिक अक्षरों के साथ-साथ ग्राफ्स एवं डायग्राम्स को भी प्रदर्शित कर सकते हैं।

46. कम्प्यूटर स्क्रीन में एक इमेज की सबसे छोटी इकाई कौन-सी है?

47. स्क्रीन पर डिस्प्ले किए गए पिक्सल्स की संख्या को स्क्रीन ....... कहते हैं।

48. CRT ................ आकार में होता है।

49. इसमें कम्प्यूटर का कौन-सा अनिवार्य भाग नहीं है?

50. स्थायी आउटपुट प्राप्त करने हेतु .................. का सर्वाधिक उपयोग होता है।

51. DPI दर्शाता है

52. इम्पैक्ट प्रिण्टर में प्रिणिंटग के लिए प्रयोग होता है-

53. निम्न में से पिन प्रिण्टर कौन-सा है?

54. .................... प्रिण्टर एक समय में एक से अधिक करैक्टर प्रिण्ट नहीं कर सकता है।

55. डॉट मैट्रिक्स प्रिण्टर की स्पीड होती है-

57. ड्रम प्रिण्टर .................... प्रकार के प्रिण्टर का एक उदाहरण है।

58. इलेक्ट्रोस्टैटिक कैमिकल्स और इकजेट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किसमें होता है?

59. निम्न में से कौन-सा पेज प्रिण्टर है?

60. निम्नलिखित में से कौन-सी एक आउटपुट डिवाइस है?

61. किसी सूचना को एक कम्प्यूटर से पेपर पर चित्र रूप में परिवर्तित करने के लिए किस आउटपुट डिवाइस का प्रयोग किया जाता है?

62. स्पीकर को सीपीयू से जोड़ने के लिएं किस डिवाइस का प्रयोग करते हैं?

63. निम्नलिखित में अस्थायी आउटपुट डिस्प्ले कौन-सा है?

64. फैक्स मशीन निम्न में से किसका उदाहरण होता है?

65. पेरिफेरल इक्विपमेण्ट का एक उदाहरण है।

66. CPU से कम्प्यूटर के पेरीफेरल डिवाइसो को ....................... के द्वारा डाटा ट्रांसफर किया जाता है।

67. किस इनपुट/आउटपुट पोर्ट को कम्यूनिकेशन पोर्ट भी कहा जाता है?

68. पैरेलल पोर्ट अधिकतर किसके द्वारा प्रयोग किया जाता है?

69. किस पोर्ट से एक समय में 8 बिट एक-साथ ट्रान्समिट हो जाते हैं?

70. USB का प्रयोग किसलिए होता है? 

71. निम्नलिखित में से कौन-से USB के गुण हैं?

72. कम्प्यूटर को बन्द किए बिना ही डिवाइसों को हटाना या विस्थापित करना क्या कहलाता है?

73. हार्ड डिस्क ड्राइव और नई DVD ड्राइव को जोड़ने के लिए कौन-सी डिवाइस का प्रयोग करते हैं?

74. MPEG को सामान्य: तौर पर किस नाम से जाना जाता है?

75. ................ एक ऐसा प्लेयर है, जिससे ऑडियो व वीडियो CD को चलाया जाता है।

76. इनमें से कौन-सी प्वॉइणिंटग और ड्रॉप डिवाइस है?

77. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउण्ड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है?


 

Leave a Comment

X

UP Police