UPSSSC PET Reasoning Practice Set-06 | यूपी पीईटी परिक्षा रीजनिंग (निग्मात्मक तर्क/कथन विश्लेषण एवं निर्णय) प्रैक्टिस सेट, भाग-06

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

UPSSSC PET Reasoning Practice Set-06: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष प्रारंभिक अहर्ता परिक्षा का आयोजन किया जाता है। उत्तर प्रदेश में किसी भी समूह ग की भर्ती के लिए UPSSSC PET परिक्षा को पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस परिक्षा  के लिए तैयारी में लगे हुए हैं। आप की तैयारी के लिए ही हम यूपी पीईटी परिक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट तैयार कर रहे हैं। इसलिये UPSSSC PET Reasoning Practice Set-06 के रूप में लाये है.  

UPSSSC PET Reasoning Practice Set-06

ये UP PET Reasoning Practice Set in Reasoning का छठा भाग है। इस प्रैक्टिस सेट में निग्मात्मक तर्क/कथन विश्लेषण एवं निर्णय पर आधारित कुल 10 प्रश्न दिये गये हैं। अगर आप UP PET Reasoning Practice Set को हल करते हैं तो आप परिक्षा से पहले ही अपनी तैयारी को जाँच सकेंगे। ये सभी प्रश्न UPSSSC द्वारा पिछले वर्षों में करवाई गयी परिक्षा से लिए गये हैं।

इस quiz में आपको सही विकल्प को चुनने के बाद अंत में View Result/रिजल्ट देखे के बटन पे क्लिक करना है, उसके बाद सभी प्रश्न के उत्तर और आपका स्कोर आपके सामने आ जायेगा
  RRB Group D Previous Year Quiz, Part-2 : साल 2015 में पूछे गये प्रश्नों का विस्तृत हल

UPSSSC PET Reasoning Practice Set-06

 

1. नीचे दिए गए प्रश्न में दो या तीन कथन दिए गए है, उसके बाद दो निष्कर्ष I,II और III दिए गए है. आपको दिए गए तीनो कथनों को सत्य मानकर उचित निष्कर्ष निकालना है.

कथन
सभी कुर्सियां रिंग है.
कुछ रिंग छड़ियाँ है.
सभी छड़ियाँ शाखाएं है.

निष्कर्ष-
I –  कुछ बर्तन गिलास है.
II – सभी बर्तन कप है.
III- कुछ कप गिलास नहीं है.

 
 
 
 

2. नीचे दिए गए प्रश्न में दो या तीन कथन दिए गए है, उसके बाद दो निष्कर्ष I,II और III दिए गए है. आपको दिए गए तीनो कथनों को सत्य मानकर उचित निष्कर्ष निकालना है.

कथन
सभी फूल पत्ती है.
कुछ फूल गुलाब है.

निष्कर्ष-
I –  कुछ पत्ती गुलाब है.
II – सभी गुलाब फूल है.
III- कोई गुलाब पत्ती नहीं है.

 
 
 
 

3. नीचे दिए गए प्रश्न में दो कथन दिए गए है, उसके बाद दो निष्कर्ष I, और II दिए गए है. आपको दिए गए दोनों कथनों को सत्य मानकर उचित निष्कर्ष निकालना है.

कथन
कुछ डॉक्टर नर्स है.
सभी नर्स रोगी है.

निष्कर्ष-
I – सभी डॉक्टर रोगी है.
II – कुछ रोगी डॉक्टर है.

 

 
 
 
 

4. नीचे दिए गए प्रश्न में दो या तीन कथन दिए गए है, उसके बाद दो निष्कर्ष I,II और III दिए गए है. आपको दिए गए तीनो कथनों को सत्य मानकर उचित निष्कर्ष निकालना है.

कथन
कुछ टेबलेट जग है.
कुछ जग मटके है.
सभी मटके प्लेटे है.

निष्कर्ष-
I –  कुछ प्लेटे जगे है.
II – कुछ मटके जग है.
III- कुछ प्लेटे टेबलेट है.

 
 
 
 

5. नीचे दिए गए प्रश्न में दो कथन दिए गए है, उसके बाद दो निष्कर्ष I, और II दिए गए है. आपको दिए गए दोनों कथनों को सत्य मानकर उचित निष्कर्ष निकालना है.

कथन
कुछ जूते कोट है,

कुछ कोट बटन है.

निष्कर्ष-
I – कोई बटन जूता नहीं है.
II – कुछ बटन कोट है.

 

 
 
 
 

6. नीचे दिए गए प्रश्न में दो  कथन दिए गए है, उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए है. आपको दिए गए दोनों कथनों को सत्य मानकर उचित निष्कर्ष निकालना है.

कथन
सभी महिलाएँ लडकियाँ है.
कुछ लडकियाँ चित्रकार है.

निष्कर्ष-
I –  सभी लड़कियां महिलाएं है.
II – कुछ महिलाएं चित्रकार है.

 
 
 
 

7. नीचे दिए गए प्रश्न में दो  कथन दिए गए है, उसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए है. आपको दिए गए दोनों कथनों को सत्य मानकर उचित निष्कर्ष निकालना है.

कथन
कुछ बिल्लियाँ बकरियां है.
सभी बकरियां गाय है.

निष्कर्ष-
I –  सभी गाय बकरियां है.
II – कुछ बिल्लियाँ गाय है.

 
 
 
 

8. नीचे दिए गए प्रश्न में दो या तीन कथन दिए गए है, उसके बाद दो निष्कर्ष I,II और III दिए गए है. आपको दिए गए तीनो कथनों को सत्य मानकर उचित निष्कर्ष निकालना है.

कथन
सभी गिलास कप है.
सभी कप बर्तन है.

निष्कर्ष-
I –  कुछ बर्तन गिलास है.
II – सभी बर्तन कप है.
III- कुछ कप गिलास नहीं है.

 
 
 
 

9. नीचे दिए गए प्रश्न में दो या तीन कथन दिए गए है, उसके बाद दो निष्कर्ष I,II और III दिए गए है. आपको दिए गए तीनो कथनों को सत्य मानकर उचित निष्कर्ष निकालना है.

कथन
कुछ किताबे कॉपी है.
सभी कॉपी पेन है.

निष्कर्ष-
I – सभी कॉपी किताब है.
II – सभी पेन कॉपी है.
III- कुछ किताब पेन है.

 
 
 
 

10. नीचे दिए गए प्रश्न में दो कथन दिए गए है, उसके बाद दो निष्कर्ष I, और II दिए गए है. आपको दिए गए दोनों कथनों को सत्य मानकर उचित निष्कर्ष निकालना है.

कथन
सभी मछलियाँ पक्षी है.
कुछ मुर्गियां मछलियाँ है.

निष्कर्ष-
I – कुछ मुर्गियां पक्षी है.
II – कोई पक्षी मुर्गी नहीं है.

 
 
 
 

  UPSSSC PET Reasoning Practice Set-01: यूपी पीईटी परिक्षा रीजनिंग प्रैक्टिस सेट, भाग-01
  100+ UPSSSC PET Practice Set in Hindi | 100+ यूपी पीईटी परिक्षा प्रैक्टिस सेट
  18 Most Important Akbar Quiz in Hindi | अकबर से संबंधित अति-महत्वपूर्ण क्विज प्रश्न
  UPSSSC PET Hindi Practice Set-22 (1)

 

Leave a Comment

X

UP Police