SSC MTS GK Question Practice Set – 08 | एसएससी एमटीएस जीके प्रैक्टिस सेट – 08

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

SSC MTS GK Question Practice Set in Hindi – कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवालदार  के कई पदों के लिए आवेदन निकाले गये हैं। यहाँ पर हम आपके लिए  महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रृंखला (SSC MTS GK Online Mock Test in Hindi) लेकर आये हैं। यहाँ पर हम आपके लिए SSC MTS GK Quiz in Hindi लेकर आये हैं। अगर आपने SSC MTS के लिए आवेदन किया है तो ये SSC MTS Most Important Questions  in Hindi आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे। ये सारे प्रश्न एसएससी एमटीएस में पूछे जाने वाले क्वेश्चन है.

SSC MTS GK Question Practice Set in Hindi : हमारी टीम ने काफी रिसर्च कर के लिए ये सभी क्विज़ तैयार किये हैं। ये सभी क्विज़ जो आपको SSC MTS परीक्षा के लिए दिए जा रहे हैं, SSC  के अनुसार ही बनाए गए हैं। अगर आप इन सभी प्रश्नों( SSC MTS General Awereness Question and answer in Hindi ) को के माध्यम से तैयारी करते हैं तो अवश्य ही आपको इस परीक्षा में लाभ जरुर मिलेगा मिलेगी।

  SSC MTS GK Question Practice Set - 07 | एसएससी एमटीएस जीके प्रैक्टिस सेट – 07

SSC MTS GK Question Practice Set in Hindi – 08

1. 4C के आवेश को 6V के विभवान्तर वाले दो बिन्दुओं तक ले जाने में किए गए कार्य की मात्रा _____ होती है।

2. जैसा कि मार्च 2022 में अधिसूचित किया गया था, भारत सरकार ने _____ सहित अधिकांश राज्यों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी दरों को संशोधित किया है। 

3. निम्नलिखित में से किस टीम ने 2021 तक IPL की किसी एक पारी में सर्वाधिक रन बनाए हैं?

4. निम्नलिखित में से कौन प्राणि जगत के संधिपाद प्राणी (आर्थ्रोपोडा) समूह से संबंधित नहीं है?

5. निम्नलिखित में से कौन तबला वादक नहीं था/है?

6. 2008 बीजिंग ओलिंपिक्स में किस भारतीय मुक्केबाज ने मुक्केबाज़ी (बॉक्सिंग) में मिडिलवेट वर्ग (डिवीजन) में कांस्य पदक जीता था?

7. एक किले के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

1. इसे मूल रूप से मनकल (Mankal) के नाम से जाना जाता था।
2. इसे वर्ष 1143 में एक पहाड़ी की चोटी पर बनाया गया था।

उपरोक्त कथनों में किस किले के बारे में बात की जा रही है?

8. देबाशीष पांडा को हाल ही में किसके प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?

9. केंद्रीय बजट 2022-23 के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क के विस्तार के लिए लगभग कितनी राशि आवंटित की गई है?

10. भरतनाट्यम किस भारतीय राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?


 

  SSC MTS GK Question Practice Set - 09 | एसएससी एमटीएस जीके प्रैक्टिस सेट – 09

Leave a Comment

X

UP Police