SSC MTS GK Question Practice Set – 09 | एसएससी एमटीएस जीके प्रैक्टिस सेट – 09

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

SSC MTS GK Question Practice Set in Hindi – कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवालदार  के कई पदों के लिए आवेदन निकाले गये हैं। यहाँ पर हम आपके लिए  महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रृंखला (SSC MTS GK Online Mock Test in Hindi) लेकर आये हैं। यहाँ पर हम आपके लिए SSC MTS GK Quiz in Hindi लेकर आये हैं। अगर आपने SSC MTS के लिए आवेदन किया है तो ये SSC MTS Most Important Questions  in Hindi आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे। ये सारे प्रश्न एसएससी एमटीएस में पूछे जाने वाले क्वेश्चन है.

SSC MTS GK Question Practice Set in Hindi : हमारी टीम ने काफी रिसर्च कर के लिए ये सभी क्विज़ तैयार किये हैं। ये सभी क्विज़ जो आपको SSC MTS परीक्षा के लिए दिए जा रहे हैं, SSC  के अनुसार ही बनाए गए हैं। अगर आप इन सभी प्रश्नों( SSC MTS General Awereness Question and answer in Hindi ) को के माध्यम से तैयारी करते हैं तो अवश्य ही आपको इस परीक्षा में लाभ जरुर मिलेगा मिलेगी।

  SSC MTS GK Question Practice Set - 07 | एसएससी एमटीएस जीके प्रैक्टिस सेट – 07

SSC MTS GK Question Practice Set in Hindi – 09

1. प्राचीन भारत में महाजनपदों के शासक फसलों की उपज के _____ की दर सेकर वसूलते थे।

2. भारतीय संविधान के अनुसार, प्रधानमंत्री की नियुक्ति ______ द्वारा की जाएगी।

3. यामिनी कृष्ण मूर्ति किस शास्त्रीय नृत्य शैली के लिए प्रसिद्ध हैं?

4. 2011 की जनगणना के अनुसार, केरल की साक्षरता दर कितनी थी? (अनुमानित सीमा बताएँ।)

5. निम्नलिखित में से कौन सी बराक ओबामा की आत्मकथा है?

6. जनसंख्या में प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या को ___________ कहा जाता है।

7.  FIFA विश्व कप 2022 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?

8. भारत के किस राज्य में नटंजलि उत्सव मनाया जाता है?

9. छोटे राज्यों के कुछ अपवादों के अतिरिक्त, राज्य विधान सभा में सदस्यों की संख्या _________ होती है।

10. अप्रैल 2022 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, भारत के पड़ोसी देश भूटान की राजधानी कौन सा शहर है? 


 

  SSC MTS GK Question Practice Set - 10 | एसएससी एमटीएस जीके प्रैक्टिस सेट - 10

Leave a Comment

X

UP Police