50+ SSC CGL Computer Quiz In Hindi | Computer Quiz for SSC CGL Tier II

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

SSC CGL Computer Quiz In Hindi : हाल ही में एसएससी ने भी अपनी दो बहुचर्चित परिक्षाएँ सीजीएल और सीएचएसएल के पाठ्यक्रम में भी कम्पयूटर विषय को मुख्य रुप से जोड़ दिया है। जिसको देखते हुए हम  आप के लिए कम्पयूटर के महत्वपूर्ण क्विज (Computer Quiz for SSC CGL Tier II) लेकर आये हैं। यह क्विज आपके लिए (Computer Quiz for SSC CGL Tier II) काफी उपयोगी होने वाला है.

यह सभी प्रश्न (Computer GK Questions For SSC CGL) हमारी टीम द्वारा काफी रिसर्च करके बनाये गए है, जिससे आपको परीक्षा में काफी मदत होने वाली है.

SSC CGL Computer Quiz In Hindi |Computer GK Questions For SSC CGL

1. ................. कम्प्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिणाम है।

2. सूचना तैयार करने के लिए डाटा का प्रयोग कहलाता है

3. इण्टिप्रेटेड चिपस या आईसी का उपयोग कम्प्यूटर की किस पीढ़ी में शुरू किया गया?

4. एक पर्सनल कम्प्यूटर को की सभी कम्प्यूटिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

5. ............... अत्यधिक सूक्ष्म स्तर पर डिवाइसों का निर्माण करने हेतु नैनो स्ट्रक्चर्स के प्रयोग पर विचार करता है।

6. .............. ऐसा विज्ञान है, जो मानव बुद्धि के समान बुद्धि का प्रदर्शन करने वाली मशीन बनाने का प्रयास करता है।

7. निम्न में से कौन-से क्षेत्र में आर्टिफिशियल इण्टेलिजेंस का प्रयोग होता है?

8. कम्प्यूटर की वह विशेषता, जिसमें सोचने, समझने तथा तर्क करने की क्षमता होती है, कहलाती है

9. निम्नलिखित में से कौन रोबोट के डिजाइन, निर्माण, संचालन और उपयोग के साथ कार्य करता है?

10. मौसम पूर्वानुमान ने निम्नलिखित में से कौनसा कंप्यूटर उपयोग किया जाता  है?

11. CPU तथा पेरिफेरल के मध्य की कम्युनिकेशन लाइन को कहते हैं

12. इन्स्ट्रक्शन साइकिल में होने वाली घटनाओं के क्रम में पहला साइकिल कौनसा है?

13. मशीन में कमाण्ड को कैरी (Carry) करने की विधि को क्या कहते हैं?

14. ............ आदेशों को पूरा करने की प्रक्रिया है।

15. इन्स्ट्रक्शन का समूह, जो कम्प्यूटर को निर्देशित करता है, कहलाता है

16. मशीनी/असेम्बली भाषा में प्रयुक्त इन्स्ट्रव्शन कोड, CPU के किस बेसिक ऑपरेशन को उल्लेखित करता है?

17. बिद्स का एक समूह, जो कम्प्यूटर को किसी विशेष कार्य करने के लिए कहता है, कहलाता है

  भारत में सबसे पुराना गिरिजाघर (सेंट थॉमस चर्च) किस राज्य में स्थित है?

18. एक युक्ति द्वारा डाटा एवं निर्देशों को लोकेट करने तथा उसे CPU तक पहुँचाने में लिए गए समय को कहते हैं

19. संक्षिप्ताक्षर 'UPS' का पूर्ण रूप क्या है?

20.

Computer Quiz for SSC CGL Tier II

एक डिवाइस, जो न केवल उग्र संरक्षण (Surge protection) प्रदान करती है, बल्कि बिजली आउटेंज के दौरान कम्यूटर को बैटरी बैकअप पावर के साथ तैयार करती है

21. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है?

22. हार्डवेयर के अन्तर्गत आती है

23. डिवाइस एक हार्डवेयर उपकरण है जिसके द्वारा किसी कम्प्यूटर में डाटा तथा सूचनाएँ प्रविष्ट कराई जाती है

 

24. डिवाइस मनुष्य द्वारा समझे जाने वाले डाटा और प्रोग्रामों को ऐसे रूप में बदल देती है जिसे कम्प्यूटर प्रोसेस कर सकता है।

25. कम्प्यूटर सिस्टम में ......... के माध्यम से टेक्ट्ट और न्यूमैरिकल डाटा को प्रवेश करने की पद्धति सर्वाधिक सामान्य पद्धति है।

26. आमतौर पर उपलब्ध अधिकांश कम्प्यूटरों/लैपटॉपों का कीबोर्ड ................... के नाम से लोकप्रिय है

27. QWERTY कीबोर्ड में कुल कितनी कुंजियाँ होती हैं?

28. निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर या टर्मिनल कीबोर्ड पर प्रोग्राम किया जा संकता है, जिससे ऑपरोटिंग सिस्टम कमाण्ड इण्टरप्रेटर या एप्लीकेशन प्रोप्राम को कुछ विशिष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा सके?

29. निम्न में से कौन-सी कुंजी कर्सर के बाईं ओर के करैक्टर्स को डिलीट करने के लिए प्रयोग की जाती है?

30. ......... कुंजी और .............. कुंजी को दूसरी कुंजियों के साथ मिलकर शॉर्टकट या विशेष कार्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

31. मैमोरी किससे बनती है?

32. कम्प्यूटर डाटा इकट्ठा करते हैं, इसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को डाटा ........................... करने देते हैं।

33. जो डिवाइसेज इन्फॉर्मेशन स्टोर करती हैं और कम्प्यूटर कार्य करने के लिए जिनका प्रयोग करता है, उन्हें .................. कहते हैं।

34. किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को क्या कहते हैं?

  UPSSSC PET Hindi Practice Set-26 : यूपी पीईटी परिक्षा हिंदी प्रैक्टिस सेट, भाग-26

35. निम्न में से कौन-से घटकों के विषय में स्टोरेज और मैमोरी भिन्न है?

36. मैमोरी (रैम या रोम) की मात्रा मापी जाती है

37. इण्टर्नल मैमोरी की प्रमुख विशेषता है

38. CPU वर्तमान में जिन प्रोग्रामों और डाटा को प्रोसेस कर रहा होता है, उन्हें स्टोर करने के लिए किस कम्प्यूटर मैमोरी का प्रयोग किया जाता है?

39. जब प्रोसेसर सीपीयू का प्रयोग करता है, तब डाटा और प्रोग्राम कहाँ रखे जाते हैं?

40. कम्प्यूटर की मेन मैमोरी का भाग कौन-सा है?

41. कम्यूटर की सूचना डिजिटल होती है, जिसका अर्थ है कि यह ............... से मिलकर बनी होती है।

42. अक्षरों और चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं?

43. कम्प्यूटर में सूचना को स्टोर करने के लिए कौन-सा प्रारूप सबसे अच्छा है?

44. कम्प्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएँ करने के लिए नम्बर सिस्टम का प्रयोग करते हैं।

45. बाइनरी पद्धति के दो अंक कौन-कौन-से होते हैं?

46. निम्न में से कौन-सा बाइनरी नम्बर का उदाहरण है?

47. बाइनरी सिस्टम .............  की घात का प्रयोग करता है?

48. निम्नलिखित में से कौन-सी बाइनरी संख्या नहीं है?

49. निम्न में से कौन-सा विकल्प कम्प्यूटर के साथ संलगित नहीं है?

50.

SSC CGL Computer Quiz In Hindi

आधुनिक कम्प्यूटरों में निम्न में से कौन-से नम्बर सिस्टम के आधार पर करैक्टरों तथा नम्बरों को आन्तरिक रूप से निरूपित करते हैं?

51. आपके कम्प्यूटर का प्रत्येक घटक या तो............

52. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को............. में परिवर्तित करना है।

53. कम्प्यूटर में तैयार किए गए प्रोग्रामों के समूह को क्या कहते हैं?

55. कम्यूटर सिस्टम का वह भाग है जिसे कोई छू नहीं सकता ............. कहलाता है।

56. 'कम्प्यूटरों के सन्दर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है?

57. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सॉफ्टवेयर है?

58. जिससे कम्प्यूटर एक से अधिक टास्क परफॉर्म कर सकता है उस सेट ऑफ इन्स्ट्रक्शन्स के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पद उपयुक्त है?

59. संकेतों का संग्रह, जो कम्प्यूटर को बताता है कि किसी विशेष काम को कैसे किया जाएगा, क्या कहलाता है?

60. कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की परिभाषा कैसी हो सकती है?

61. .......... वह प्रोग्राम है, जो कंप्यूटर को प्रोग्राम करने में में आसान बना देता है।

62. ............. कम्प्यूटर सिस्टम के फंक्शन को कण्ट्रोल करता है और यूजर्स को कम्प्यूटर के साथ इण्टरेक्ट करने के स्रोत उपलब्ध कराता है।

63. निम्नलिखित में से कौन सॉफ्टवेयर का प्रकार है, जो कम्प्यूटर में होने वाली आन्तरिक क्रियाओं को नियन्त्रित करता है एवं कम्प्यूटर के सभी भागों के कार्यों पर नियन्त्रण करता है?

64. OS का प्रमुख कार्य क्या है?

65. कम्प्यूटर की सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के मैनेजमेण्ट का कार्य कौन करता है?

66. निम्न में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम के फंक्शन है?

67. ................. का उपयोग बहुत बड़ी फाइलों के लिए किया जाता है या जहाँ फास्ट रेस्पॉन्स टाइम महत्त्वपूर्ण नहीं होता है। प्रेषित होने वाली फाइलें एक अवधि में एकत्रित की जाती हैं और फिर एक बैच के रूप में एक साथ भेजी जाती हैं।

68. निम्न में से कौन-सा सिस्टम डेडिकेटेड PCs का फंक्शन है?

69. अनेक प्रोसेसरों द्वारा की जाने वाली दो या अधिक प्रोग्रामों की लगातार प्रोसेसिंग ............. कहलाती है।

70. जो शब्दों तथा अक्षरों को कमाण्ड्स के रूप में स्वीकार करता है, कहलाता है


 

Leave a Comment

X

UP Police