SSC CGL Computer Practice Set – 01 | Computer Quiz for SSC CGL Tier II

SSC CGL Computer Practice Set – 01 : हाल ही में एसएससी ने भी अपनी दो बहुचर्चित परिक्षाएँ सीजीएल और सीएचएसएल के पाठ्यक्रम में भी कम्पयूटर विषय को मुख्य रुप से जोड़ दिया है। जिसको देखते हुए हम  आप के लिए कम्पयूटर के महत्वपूर्ण क्विज (Computer Quiz for SSC CGL Tier II) लेकर आये हैं। यह क्विज आपके लिए (Computer Quiz for SSC CGL Tier II) काफी उपयोगी होने वाला है.

यह सभी प्रश्न (SSC CGL Computer Practice Set – 01) हमारी टीम द्वारा काफी रिसर्च करके बनाये गए है, जिससे आपको परीक्षा में काफी मदत होने वाली है.

SSC CGL Computer Practice Set – 01

1. कम्प्यूटर में भेजे जाने वाले डाटा को कहते हैं

2. कम्प्यूटर के चार मुख्य कार्य हैं

3. कॉन्फ़िगरेशन सूचना को संगृहित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला डेटाबेस क्या कहलाता है ?

4. निम्न में से किसने कंप्यूटर भाषा, COBOL का आविष्कार किया था ?

5. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटरों का वर्णन काफी हद तक उनमें .................... के इस्तेमाल द्वारा किया जा सकता है।

6. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में बाइनरी तर्क और अंकगणित के अग्रदूत कौन थे ?

  Railway Group D Physics Numerical Quiz- 05 : रेलवे ग्रुप डी परिक्षा के लिए भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण नुमेरिकल

7. डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप कंप्यूटर, टैबलेट तथा स्मार्टफोन अलग-अलग प्रकार के ............... हैं।

8. .................. कंप्यूटर में डेटा की सबसे छोटी इकाई है.

9. कंप्यूटिंग में,...............  एक नेटवर्क सुरक्षा प्रणाली है जो पूर्वनिर्धारित सुरक्षा नियमों के आधार पर आने वाले और बाहर जाने वाले नेटवर्क ट्रैफ़िक की निगरानी और नियंत्रण करता है।

10. निम्नलिखित में से किसने 1989 में वर्ल्ड वाइड वेब (www) का आविष्कार किया था?


 

प्रातिक्रिया दे