70+ Computer Operating System Quiz Questions/MCQ in Hindi | 70+ कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Computer Operating System Quiz in Hindi : आज के समय में जितनी भी प्रतियोगी परिक्षाएँ होती हैं उसमें कम्पयूटर के प्रश्नों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में एसएससी ने भी अपनी दो बहुचर्चित परिक्षाएँ सीजीएल और सीएचएसएल के पाठ्यक्रम में भी कम्पयूटर विषय को मुख्य रुप से जोड़ दिया है। जिसको देखते हुए हम कम्पयूटर के प्रत्येक चैप्टर से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आ रहे हैं।(Computer Operating System Quiz in Hindi)

Computer Operating System Quiz in Hindi

 

यहाँ पर हम आपके लिए कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम (Computer Operating System Quiz in Hindi) से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न को क्विज के रुप में लेकर आये हैं। अगर आप इन सभी Basic Computer Questions & Answer in Hindi को हल करते हैं तो आपको Computer MCQ विषय के लिए अन्य किसी भी स्रोत की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Computer Operating System Quiz in Hindi

1. .......... वह प्रोग्राम है, जो कंप्यूटर को प्रोग्राम करने में में आसान बना देता है।

2. ............. कम्प्यूटर सिस्टम के फंक्शन को कण्ट्रोल करता है और यूजर्स को कम्प्यूटर के साथ इण्टरेक्ट करने के स्रोत उपलब्ध कराता है।

3. निम्नलिखित में से कौन सॉफ्टवेयर का प्रकार है, जो कम्प्यूटर में होने वाली आन्तरिक क्रियाओं को नियन्त्रित करता है एवं कम्प्यूटर के सभी भागों के कार्यों पर नियन्त्रण करता है?

4. OS का प्रमुख कार्य क्या है?

5. कम्प्यूटर की सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के मैनेजमेण्ट का कार्य कौन करता है?

6. निम्न में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम के फंक्शन है?

7. ................. का उपयोग बहुत बड़ी फाइलों के लिए किया जाता है या जहाँ फास्ट रेस्पॉन्स टाइम महत्त्वपूर्ण नहीं होता है। प्रेषित होने वाली फाइलें एक अवधि में एकत्रित की जाती हैं और फिर एक बैच के रूप में एक साथ भेजी जाती हैं।

8. निम्न में से कौन-सा सिस्टम डेडिकेटेड PCs का फंक्शन है?

9. अनेक प्रोसेसरों द्वारा की जाने वाली दो या अधिक प्रोग्रामों की लगातार प्रोसेसिंग ............. कहलाती है।

10. एक समय में, एक साथ, एक से ज्यादा कार्य सम्पन्न करने वाली कम्प्यूटर तकनीक को ............... कहते हैं।

11. एक ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग कर सकता है, का क्या अर्थ है?

12. जब बहुत से कार्य कम्प्यूटर में एक साथ प्रतीत होते हैं, उसे क्या कहते हैं?

13. टाइम शेयरिंग सर्वाधिक उपयुक्त है

14. टाइम शेयरिंग सिस्टम के विषय में कौन-सी बात सत्य है?

15. किस ऑपरेटिंग सिस्टम की सहायता से एक साथ कई उपयोगकर्ता कम्प्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं?

16. कम्प्यूटर के संसाधनों का सर्वाधिक उपयुक्त प्रयोग किससे होता है?

17. उपग्रहों के संचालन में प्राय: किस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग किया जाता है?

18. यूजर और ऑपरेटिंग सिस्टम के मध्य होने वाले इण्टरेक्शन के तरीके को निम्न में से कौन कण्ट्रोल करता है?

19. निम्न में से किसको ऐसे साधन की संज्ञा दी जाती है, जिसके द्वारा एक ऑपरेटिंग सिस्टम या कोई अन्य प्रोग्राम प्रयोगकर्ता को प्रभावित करता है?

20. GUI का पूर्ण रूप है

21. आजकल अधिकतर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक इण्टरफेस युक्त होते हैं, उस प्रकार के सॉफ्टवेयर को क्या कहा जाता है?

22. कम्प्यूटर सिस्टम को कमाण्डे भेजने के लिए........... स्क्रीन पर डिस्प्ले हुए चित्रों (जिन्हें आइकन कहा जाता है) और मेन्यू का प्रयोग करता है।

23. GUI का प्रयोग ................... के बीच एक इण्टरफेस के रूप में होता है।

24. जो शब्दों तथा अक्षरों को कमाण्ड्स के रूप में स्वीकार करता है, कहलाता है

25. ................... न हो, तो कम्यूटर 'बूट' नहीं कर सकता।

26. कम्प्यूटर को 'स्टार्ट' तथा 'रीस्टार्ट' करने की प्रक्रिया को ............. कहते है?

27. ...............तब होती है, जब कम्प्यूटर ऑन किया जाता है और ऑपरेटिंग सिस्टम की लोडिंग हो रही होती है।

28. जब आप कम्प्यूटर को बन्द करते हैं, तो बूट रूटिन इस प्रक्रिया को प्रदर्शित करेगा

29. जब आप किसी पर्सनल कम्प्यूटर को बूट अप करते हैं, तो क्या होता है?

30. कौन-सी प्रक्रिया यह सुनिश्चिंत करने के लिए जाँच करती है कि कम्प्यूटर के घटक ऑपरेट कर रहे हैं और सही ढंग से जुड़े हुए हैं? 

31. जब पहली बार किसी कम्प्यूटर को स्टार्ट किया जाता है, कहलाता है

32. पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?

33. यूनिक्स का विकास कब हुआ?

34. यूनिक्स की मुख्य भाषा कौन-सी है?

35. यूनिक्स की विशेषता क्या है?

36. यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपयुक्त है।

37. यूनिक्स का पूरा नाम क्या है?

38. एप्पल (Apple) का ऑपरेटिंग सिस्टम कौन-सा है?

39. ................. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित ग्राफिकल यूजर इण्टरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम है।

40. लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम कितने बिट वाला सिस्टम है?

41. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम सभी तरह के कम्प्यूटर पर चल सकता है?

42. Redhat, Ubuntu तथा Chromium इत्यादि किसके उदाहरण हैं?

43. निम्नलिखित में किस ऑपरेटिंग सिस्टम में बिल्ट-इन नेटवर्किंग क्षमता होती है?

44. निम्न में से किस सॉफ्टवेयर का सोर्स कोड बहुत कम धनराशि में सभी के लिए उपलब्ध होता है?

45. ऑपरेटिंग सिस्टम का वह कौन-सा भाग है, जो CPU में होने वाले कार्यों को निर्देशित करता है?

46. पर्सनल कम्प्यूटर के लिए निम्न में से कौन-सा विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक वर्जन नहीं है?

47. विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम किस संस्था का है?

48. एणड्रॉयड का नवीनतम संस्करण कौन-सा है?

49. गूगल द्वारा प्रस्तुत मोबाइल ऑघरेटिंग सिस्टम कौन-सा है?

50. हैण्डहेल्ड ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग निम्न में से कौन करता है?

51. DOS का पूरा नाम क्या है?

52. एमएस-डॉस' एक ............ ऑपरेटिंग सिस्टम है।

53. निम्न में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहलाता है?

54. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम है?

55. निम्न में से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?

56. कौन-सा प्रोग्राम ऑपरेटिंग सिस्टम को मेन मैमोरी में लोड करता है?

57. एक डिस्क को फॉर्मेट करने का अर्थ है

58. स्वयं कमाण्ड लाइन में एक्जीक्यूट हो जाती हैं

59. एक्सेस टाइम क्या है?

60. com किस फाइल का एक्सटेंशन है?

61. निम्न में से. कौन-सा फाइल एक्सटेंशन डॉस में प्रयुक्त नहीं होता है?

62. prg एक्सटेंशन प्रयोग होता है

63. कौन-सी कमाण्ड स्वयं मुख्य मैमोरी में लोड हो जाती है?

64. एक डिस्क की मुख्य डायरेक्टरी को डायरेक्टरी कहते हैं।

65. डायरेक्टरी के अन्दर की डायरेक्टरी क्या कहलाती है?

66. प्रत्येक डिस्क के लिए निम्न में से कौन-सी डायरेक्टरी आवश्यक है?

67. स्टोरेज डिवाइस पर स्थित मैं फोल्डर को क्या कहा जाता है?

68. DOS में अपने कार्य को एक्जीक्यूट करने के लिए किस प्रकार की फाइल की आवश्यकता होती है।

69. CD कमाण्ड प्रयोग होती है

70. DEL कमाण्ड का प्रयोग ................ के लिए किया जाता है।

71. डॉस में, स्क्रीन पर दिखाई गई सूचनाओं को डिलीट के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?


 

  75+ Computer Hardware Quiz Questions/MCQ in Hindi | कंप्यूटर हार्डवेयर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
  60+ Computer Architecture Quiz Questions/MCQ in Hindi : कंप्यूटर आर्किटेक्चर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
  70+ Computer Introduction Quiz Questions/MCQ in Hindi : कम्प्यूटर का परिचय से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Comment

UP Police