60+ यूपी पीईटी परिक्षा के लिए महत्वपूर्ण मुहावरे और उनके अर्थ

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

यूपी पीईटी परिक्षा के लिए महत्वपूर्ण मुहावरे और उनके अर्थ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष प्रारंभिक अहर्ता परिक्षा का आयोजन किया जाता है। उत्तर प्रदेश में किसी भी समूह ग की भर्ती के लिए UPSSSC PET परिक्षा को पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस परिक्षा  के लिए तैयारी में लगे हुए हैं। आप की तैयारी के लिए ही हम यूपी पीईटी परिक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट तैयार कर रहे हैं। इसी क्रम में यूपी पीईटी परिक्षा के लिए महत्वपूर्ण मुहावरे और उनके अर्थ लेकर आये है.

 यूपी पीईटी परिक्षा के लिए महत्वपूर्ण मुहावरे और उनके अर्थ

 

मुहावरा वो वाक्यांश है जोसामान्य अर्थ का बोध न कराकर विशिष्ट, विलक्षण तथा लाक्षणिक अर्थ देता है. जो शब्द – समूह या पदबंध अपने शाब्दिक अर्थ से भिन्न अर्थ प्रकट करता है वह मुहावरा कहलाता है.

हम आपके यूपी पीईटी परिक्षा के लिए महत्वपूर्ण मुहावरे और उनके अर्थ नीचे सारणी में 60 से भी जादे लाये है जिससे आपको परीक्षा में काफी मदत मिलेगी

  100+ UPSSSC PET Practice Set in Hindi | 100+ यूपी पीईटी परिक्षा प्रैक्टिस सेट

यूपी पीईटी परिक्षा के लिए महत्वपूर्ण मुहावरे और उनके अर्थ 

मुहावरे  अर्थ 
अंक भरना आलिंगन करना
अंग-अंग खिलाना प्रसन्न हो जाना
अंगूठा दिखाना  समय पर इंकार करना 
अंगूर खट्टे होना  प्राप्त न होने वाली वास्तु को बेकार मानना
अंधे की लाठी एकमात्र सहारा
अंधे के हाथ बटेर लगना बिना प्रयाश का लाभ
अन्धो में काना राजा अयोग्य लोगो के बीच कम योग्यता वाला भी बहुत योग्य माना जाता है.
अक्ल पर पर्दा पड़ना  समझ न आना 
अपना उल्लू सीधा करना अपना मतलब निकालना
अपना-सा मुंह लेकर रह जाना  लज्जित होना
अपने मुह मियां मिटठू बनना  अपनी बड़ाई खुद करना
आँख उठा कर न देखना  तिरस्कार करना 
आँख का तारा बहुत प्यारा 
आंख मरना  इशारा देना 
आँखे फेर लेना प्रतिकूल होना
आँखों में धूल झोकना धोखा देना
आँखों से गिरना आदर घट जाना
आग-बबूला होना बहुत गुस्सा होना
आग में कूदना  जान जोखिम में डालना
आसमान टूट पड़ना अचानक विपत्ति आना
ईद का चाँद होना  बहुत समय बाद दिखना 
उगल देना  भेद खोल देना 
उलटी गंगा बहना उल्टा काम करना
उलटी पट्टी पढाना बहकाना
ऊंट का सुई के छेद से निकलना असंभव कार्य
ओखली में सर देना अपने से जोखिम लेना
कलेजे पर सांप लोटना  इर्ष्या करना 
कलेजा ठण्डा होना  संतोष होना
खरी-खोटी सुनाना भला-बुरा कहना
खून पसीना एक करना  कठिन परिश्रम
खाक छानना भटकना
खेल खेलना परेसान करना
गड़े मुर्दे उखाड़ना दबी बात को फिर से उभारना
गांठ में बांधना खूब याद रखना
घोड़े बेच कर सोना  बेफिक्र होना
घडो पानी पड़ जाना  अत्यंत लज्जित होना
घी के दिए जलाना अप्रत्याशित लाब पर प्रसन्नता
चुल्लू भार पानी में डूब मरना  शर्मिंदा होना
चैन की बंशी बजाना  आनंदपूर्वक जीवन बिताना
छक्के छुड़ाना परास्त करना
छठी का दूध याद आना  कठिनाई अनुभव करना
जमीन आसमान एक करना बड़े -बड़े उपाय करना 
जहर का घूंट पीना  क्रोध को दबा लेना
टेढ़ी खीर होना कठिन काम 
डूबते को तिनका का सहारा असहाय को थोड़ी राहत
तख़्त पलटना सत्ता समाप्त करना
दांत खट्टे करना परास्त करना
धूल फाँकना  मारा मारा फिरना
नौ दो ग्यारह होना भाग जाना
बाल की खाल निकलना निरर्थक बहस करना 
मैदान मारना जीत जाना
रँगे हाथो पकड़ना  अपराध के समय पकड़ना
हथियार दाल देना हार मान लेना
होश उड़ाना आशंका से व्याकुल
होश ठिकाने होना भ्रान्ति दूर होना

 

Leave a Comment

X

UP Police