UPSSSC PET Graph & Table Practice Set-02| यूपी पीईटी परिक्षा ग्राफ & टेबल प्रैक्टिस सेट, भाग-02

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

UPSSSC PET Graph & Table Practice Set-02: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष प्रारंभिक अहर्ता परिक्षा का आयोजन किया जाता है। उत्तर प्रदेश में किसी भी समूह ग की भर्ती के लिए UPSSSC PET परिक्षा को पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस परिक्षा  के लिए तैयारी में लगे हुए हैं। आप की तैयारी के लिए ही हम यूपी पीईटी परिक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट तैयार कर रहे हैं। इसलिये UPSSSC PET Graph & Table Practice Set-02 के रूप में लाये है

UPSSSC PET Graph & Table Practice Set-02

 

ये UPSSSC PET Graph & Table Practice Set in Hindi का दूसरा भाग है। इस प्रैक्टिस सेट में ग्राफ और टेबल पे आधारित कुल 10 प्रश्न दिये गये हैं।ग्राफ और टेबल  से UP PET परीक्षा में 10 अंक के प्रश्न पूछे जाते है. अगर आप UPSSSC PET Graph & Table Practice Set in Hindi को हल करते हैं तो आप परिक्षा से पहले ही अपनी तैयारी को जाँच सकेंगे। ये सभी प्रश्न UPSSSC द्वारा पिछले वर्षों में करवाई गयी परिक्षा से लिए गये हैं।

इस quiz में आपको सही विकल्प को चुनने के बाद अंत में SUBMIT के बटन पे क्लिक करना है, उसके बाद सभी प्रश्न के उत्तर और आपका स्कोर आपके सामने आ जायेगा

UPSSSC PET Graph & Table Practice Set-02

निर्देश: (1-5) : दिए गए आकड़ो का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजीए और in पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दीजीए

नीचे दी गयी तालिका में वर्ष 2000 से 2005 के दौरान बैंक एवं एसएससी परीक्षाओ में भाग लेने वाले अभ्यर्थियो की संख्या (हजार में ) दर्शाई गयी है. साथ ही एक रेखा ग्राफ भी दिया गया है. जिसमे बैंक एवं एसएससी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियो का प्रतिशत दर्शाया गया है.

 

1. वर्ष 2002 में बैंक परीक्षा में उतीर्ण अभ्यार्थियो की संख्या, वर्ष 2001 में एसएससी परीक्षा में अनुतीर्ण अभ्यार्थियो से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?

 
 
 
 

2. बैंक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की संख्या में अधिकतम वृद्धि किस वर्ष दर्ज की गयी?

 
 
 
 

3. वर्ष 2004 में दोनों परीक्षाओ में कुल अनुत्तीर्ण अभ्यार्थियो एवं वर्ष 2000में बैंक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियो की संख्याके मध्य अनुपात कितना है?

 
 
 
 

4. सभी वर्षो में एसएससी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियो की औसत संख्या ज्ञात कीजीए ( निकतम पूर्णांक तक)

 
 
 
 

5. वर्ष 2002, 2003, 2004 में एसएससी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियो के योग  एवं वर्ष 2001, 2003, 2005 में बैंक परीक्षा में उत्तरीं अभ्यार्थियो के योग के मध्य अंतर ज्ञात किजिए

 
 
 
 

6. निर्देश: (6-10) : बार ग्राफ को ध्यान से पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए.

नीचे दिए गए बार ग्राफ में एक देश का 1991-1992 से 1998-1999 तक का फ़ारेन एक्सचेंज रिज़र्व ( मिलीयन यू.एस $ ) में दिया है.

 ऐसे वर्षो की संख्या जिसमे फ़ारेन एक्सचेंज रिज़र्व औसत रिज़र्व से उपर रहा हो और ऐसे वर्षो की संख्या जिसमे फ़ारेन एक्सचेंज रिज़र्व, औसत से नीचे रहा हो, का अनुपात क्या होगा?

 
 
 
 

7. वर्ष 1996-1997 में फ़ारेन एक्सचेंज रिज़र्व, औसत फ़ारेन एक्सचेंज रिज़र्व का लगभग कितना प्रतिशत रहा?

 
 
 
 

8. वर्ष 1997-98 में वर्ष 1993-94 की अपेक्षा फ़ारेन एक्सचेंज रिज़र्व में कितने प्रतिशत अधिक बढ़ोत्तरी हुई?

 
 
 
 

9. वर्ष 1991-92, 1992-93, 1993-94 के फ़ारेन एक्सचेंज रिज़र्व के योग और वर्ष 1995-96, 1996-97, 1997-98  के फ़ारेन एक्सचेंज रिज़र्व के योग का अनुपात ज्ञात कीजीए?

 
 
 
 

10. वर्ष 1991-92 में वर्ष 1995-1996 की अपेक्षा फारेन एक्सचेंज रिज़र्व में कितने प्रतिशत की कमी हुई?

 
 
 
 

  100+ UPSSSC PET Practice Set in Hindi | 100+ यूपी पीईटी परिक्षा प्रैक्टिस सेट

Leave a Comment

X

UP Police