UP Police Constable Reasoning Practice Set – 03

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

1. एक चित्र की ओर इशारा करते हुए एक महिला कहती है की, "वह चित्र उसके पिता के इकलौते पुत्र की दादीजी की बहु का है." महिला की , चित्र वाली महिला कौन है?

2. B, D का भाई है और C, D का भाई है. H, E की बेटी है, जबकि D, E की पत्नी है, तो E का C से क्या संबंध है?

3. राजीव, मीरा से कहता है कि तुम मेरे दादा के इकलौते पुत्र की पुत्री हो.  राजीव, मीरा से किस प्रकार सम्बंधित है?

4. A और B बहने है. R और S भाई है. A की बेटी R की बहन है. B का S से क्या संबंध है?

5. संजय ने कृति से कहा  "तुम बहन की माँ के पति की बहन के बेटे हो." कृति संजय से किस तरह से सम्बंधित है?

6. विनीता से संजय ने कहा कि "दिया तुम्हारी मौसी है और मेरी माँ भी तुम्हारी मौसी है तथा रीमा मेरी बहन है." बताइए कि संजय का रीमा से क्या सम्बन्ध है?

7. अंजली सुलोचना से कहती है कि तुम्हारी माता मेरे मामा की बहन है परन्तु वह मेरी माँ नहीं है. सुलोचना के पिता का सम्बन्ध अंजली के साथ किस प्रकार का होगा?

  UPSSSC PET Reasoning Practice Set-02: यूपी पीईटी परिक्षा रीजनिंग प्रैक्टिस सेट, भाग-02

8. विजय कहता है कि " आनंद की माता, मेरि माता की एक मात्र पुत्री है." आनंद विजय से किस प्रकार से सम्बंधित है?

9. B की बहन है. A, C का भाई है B, D का पुत्र है C, तो A का D के साथ क्या संबंध है?

10. यदि कमल कहता है की, 'रवि की माँ, मेरी माँ की एकलौती बेटी है'. तो कमल रवि से किस प्रकार सम्बंधित है?


 

Leave a Comment

X

UP Police