UP Police Constable Hindi Practice Set – 06 pscs99 Updated on: दिसम्बर 29, 2023 Join Whatsapp Group Join Now Join Telegram Group Join Now 1. ' जो कठिनाई से मिलता है' के लिया एक शब्द होगा दुर्गम दुर्लभ अगम सुलभ 2. "आषाढ का एक दिन" किसकी रचना है? निर्मला वर्मा नरेश मेहता शंकर शेष मोहन राकेश 3. गीतांजलि का सही संधि विच्छेद है? गीता + अन्यगीत + जलीगीतां + अंजिलीगीत + अंजलि 4. "ऐरा गैरा, नत्थू खैरा." मतलब बताइए कमजोर आदमी मामूली आदमी होशियार आदमी गंवार आदमी 5. प्रति + आघात का संधि रूप क्या होगा? प्रत्याघात प्रतियाघात प्रतीयाघात प्रतीआघात 6. " मधुशाला" किसके द्वारा रचित है? महादेवी वर्मा मैथलीशरण गुप्ताहरिवंशराय बच्चन सुमित्रा नंदन पंत 7. "मै आप पर श्रद्धा करती हूँ." प्रस्तुत वाक्य में त्रुटी है? जिसका शुद्ध रूप कोई एक विकल्प में है, वह विकल्प कौन-सा है? मैं आप में श्रद्धा करती हूँ.मैं आपकी श्रद्धा रखती हूँ.मै आपको श्रदधा करती हूँ.मैं आपके प्रति श्रद्धा रखती है. 8. " यद्दपि वह बीमार था; परन्तु वह मेला गया." वाक्य की त्रुटियाँ सुधारे यद्दपि वह बीमार था; लेकिन वह मेला गया.यद्दपि वह बिमार था; फिर भी वह मेला गया.यद्दपि वह बीमार था; तथापि वह मेला गया.यद्दपि वह बीमार था; किन्तु वह मेला गया. UP Police Constable Reasoning Practice Set – 03 9. " जमीन आसमान एक करना" मुहावरे का क्या अर्थ है? पूरी तरह से नष्ट करना घोर प्रयत्न करना मतलब निकलना व्यर्थ का कार्य करना 10. ' सबकुछ जानने वाला' वाक्यांश के लिए एक शब्द है? बहुज्ञसर्वज्ञअत्याज्ञयअज्ञ Loading...