SSC Delhi Police Constable Computer Question Practice Set – 01

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

SSC Delhi Police Constable Computer Question Practice Set – 01: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परिक्षा में कम्प्युटर (Computer) से प्रश्नों की संख्या का काफी महत्त्व है। इस परिक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें 10 प्रश्न Computer के होते हैं। जिसको देखते हुए हम SSC Delhi Police Constable Exam के लिए पिछले वर्षों में पूछे गये प्रश्नों के आधार पर Computer Question Practice Set लेकर आये हैं।

ये प्रैक्टिस सेट का पहला भाग है। जिसमें कुल 10 प्रश्न दिये गये हैं। अगर आप इस परिक्षा की तैयारी में लगे हैं तो ये सभी प्रश्न (SSC Delhi Police Constable Computer Question in Hindi) आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाले हैं।

SSC Delhi Police Constable Computer Question Practice Set - 01

SSC Delhi Police Constable Computer Question Practice Set – 01

1. निम्नलिखित में से कौन सा, MS Excel 2007 का टेक्स्ट फंशन नहीं है?

2. निम्नलिखित में से कौन सा, एक वैध ई-मेल एड्रेस नहीं है?

3. MS Excel वर्कबुक 2007 में, डिफाल्ट रूप में कितनी वर्क शीट होती  है?

4. एक स्प्रेडशीट में सेल को एडिट करने  केसंदभ में, दिए गए विकल्प में से कौन सा विकल्प सूची-1 के मदों का सूची-2 के मदों के साथ सबसे अच्छा मिलान करता है?

सूची-1 सूची-2
(i) Enter (a) आपको दाई ओर आगे सेल में ले जाता है
(ii) Shift+Tab (b) आपको नीचे अगले में ले जाता है
(iii) Tab (c) आपको एरो की दिशा में ले जाता है
(iv) Arrow key (d) आपको बाई ओर अगले सेल में ले जाता है

 

5. MS Word 2007 में, निम्नलिखित में से कौन सा, मेनू बार का विकल्प नहीं है?

6. MS Word 2007 में किसी टेबल में, निम्नलिखित में से कौनसा सेल अलाईनमेंट (सेल को संरेखित करने) का एक विकल्प नहीं है?

7. MS Word 2007 में, 36 पॉइंट का फॉन्ट साइज़, कितने इंच के बराबर होता है?

8. MS Word 2007 में, टेबल-प्रॉपर्टीज़ के बार्डर और शेडिंग विकल्प का उपयोग, निम्नलिखित में से किसे अप्लाई करने के लिए किया जा सकता है?

9. वेब ब्राउजर और उनके विक्रेताओं के संदर्भ में दिए गए विकल्पों में से कौनसा विकल्प, सूची-1 के मर्दो का सूची-2 के मदों के साथ सबसे अच्छा मिलन करता है?

सूची - 1 सूची- 2
(i) इंटरनेट एक्सप्लोरर (a) मोज़िला फ़ाउंडेशन
(ii) सफारी (b) माइक्रोसॉफ़्ट
(iii) सी मंकी (c) एप्पल

10. निम्नलिखित में से कौन सी, इंटरनेट सेवा प्रदाता (Internet Service Provider) द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा नहीं है?


 

  Railway Group D Practice Set-17 : ग्रुप डी परिक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

Leave a Comment

X

UP Police