RRB NTPC CBT-1 Physics Quiz-12 : एनटीपीसी सीबीटी-1 परिक्षा 2019 में पूछे गये भौतिक विज्ञान के प्रश्न

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

RRB NTPC CBT-1 Physics Quiz-12 : नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी रेलवे ग्रुप डी और एनटीपीसी सीबीटी-2 की तैयारी कर रहेे हैं तो आपके लिए हम एक बार फिर से भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये हैं। ये सभी प्रश्न पिछले साल हुई रेलवे एनटीपीसी सीबीटी-1 परिक्षा में पूछे गये थे। अगर आप इन प्रश्नों को हल करते हैं आगे आने वाली परिक्षाओं में आपको बहुत ही फायदा हो सकता है। 

 

Physics Questions asked in RRB NTPC CBT-1

RRB NTPC CBT-1 Physics Quiz in Hindi : आपको बता दें कि रेलवे एनटीपीसी सीबीटी-1 में पूछे गये भौतिक विज्ञान के प्रश्नों का ये बारहवाँ भाग है। इससे पहले भी रेलवे एनटीपीसी सीबीटी-1 परिक्षा में पूछे गये प्रश्नों के 11 भाग आ चुके हैं। आप इन सभी का लाभ भी Physics Question asked in RRB NTPC CBT-1 2019 पर क्लिक कर के उठा सकते हैं। 

 नीचे दिये उत्तर देखें बटन पर क्लिक करके अपना परिणाम और सभी प्रश्नों का सही उत्तर देख सकते हैं। 

RRB NTPC CBT-1 Physics Quiz-12

किसी पदार्थ की मात्रा को मापने के लिए निम्नलिखित में से किस इकाई का उपयोग किया जाता है? 

 
 
 
 

आवर्त सारणी में, किसी समूह में नीचे जाने पर कौन सा गुण नहीं बदलता है? 

 
 
 
 

घुरानी किताबों में पन्नो के भूरे होने की प्रक्रिया को _____ कहा जाता है।

 
 
 
 

गिब मी अ प्लेस टू स्टैंड एंड आई बिल मूव द वर्ल्ड’ (Give me a Place to stand and I will move the world) उपरोक्त कथन किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक का था? 

  दिल्ली सल्तनत (भाग-2): गुलाम वंश: कुतुबुद्दीन ऐबक (1206 ईस्वी - 1210 ईस्वी)
 
 
 
 

कुडनकुलम नाभिकीय बिदयुत परियोजना किस राज्य में स्थित है? 

 
 
 
 

रेडियोधर्मी पदार्थ द्वारा उत्सर्जित होने वाले विकिरण की मार को _____ नामक पारंपरिक इकाई में मापा जाता है।

 
 
 
 

किस नियम के अनुसार, स्थिर तापमान पर गैस का आयतन दाब के व्युत्क्रमानुपाती होता है? 

 
 
 
 

ओजोन परत के क्षय का मुख्य कारण निम्नलिखित में से क्या है?

 
 
 
 

निम्नलिखित में कौन सा सुमेलित नहीं है?

 
 
 
 

सापेक्षता का सिद्धांत किससे संबंधित है?

 
 
 
 

Railway NTPC & Group D Practice Set
Biology Practice Set Click Here
Physics Practice Set Click Here
History Practice Set Click Here
Geography Practice Set Click Here

Leave a Comment

X

UP Police