MP Police GK Practice Set – 04 : एमपी पुलिस जीके प्रैक्टिस सेट – 04

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

MP Police GK Practice Set – 04 : यह मध्य प्रदेश पुलिस सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट का चौथा भाग है इसमें (MP Police GK Practice Set)आपके लिए 10 अति-महत्त्वपूर्ण प्रश्न दिये गये हैं। सभी प्रश्न मध्य प्रदेश पुलिस की पिछली परीक्षाओं से लिए गए है। जिससे आपके आगामी परीक्षा में काफी मदत मिलेगी।

MP Police GK Practice Set – 04

इस क्विज में सामान्य ज्ञान विषय के कुल 10 प्रश्न व्याख्या सहित दिये गयें है। अगर आप MP Police GK Practice Set को हल करते हैं तो आप परिक्षा से पहले ही अपनी तैयारी को जाँच सकेंगे। जिससे आपके आगामी परीक्षा (MP Police Exam) में काफी मदत मिलने वाली है।

  MP Police GK Practice Set - 03 : एमपी पुलिस जीके प्रैक्टिस सेट - 03

MP Police GK Practice Set – 04 : एमपी पुलिस जीके प्रैक्टिस सेट – 04

1. निम्नलिखित में से किस शहर पर 100 से अधिक वर्षों तक बेगमों का शासन रहा?

2. नवंबर 2021 में जारी नीति आयोग के बहुआयामी गरीबी सूचकांक के अनुसार, मध्य प्रदेश की _________ से अधिक आबादी गरीबी में रहती है।

3. मध्य प्रदेश राज्य विधान सभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?

4. मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री कौन थे? 

5. मध्य प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि जल जीवन मिशन के तहत राज्य हर ग्रामीण घर में साल _____ तक नल का पानी कनेक्शन सुनिश्चित करेगा - 

6. उस्ताद अल्ला रक्खा खान और शफात अहमद खान किस वाद्य यंत्र के प्रमुख प्रतिपादक थे?

7. सुभाष चंद्र बोस के बारे में गलत कथन चुनें। 

8. कराधान और सरकारी खर्च निम्नलिखित में से किस नीति के उपकरण हैं जिसका उल्लेख नीचे किया गया है? 

9. नमक सत्याग्रह महात्मा गांधी ने ------- से शुरू किया था।

10. मुद्रा की पूर्ति के परिमाण और साख की मात्रा दोनों को नियंत्रित करने का कार्य कौन करता है ?


 

Leave a Comment

X

UP Police