IB Security Assistant / MTS GK Online Test – 01 : आईबी परीक्षा मे पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न व्याख्या सहित

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

IB security assistant and mts gk Quiz in hindi : दोस्तो आज हम आपके लिए IB Security Assistant / MTS GK Online Test in Hindi से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके विस्तृत व्यख्या (Detail Solution) के साथ लेकर आए है। इस क्विज मे कुल 10 प्रश्न दिये गए है, जोकि हाल ही मे हुए परीक्षाओ से लिए गए है।

इस IB Security Assistant / MTS GK Online Test in Hindi  को हल करने से आपको अपने परीक्षा मे काफी मदत मिलने वाली है। यह IB security assistant and mts gk Quiz in hindi का पहला भाग है।

IB Security Assistant / MTS GK Online Test in Hindi – 01

1. 25 जून 2015 को ________ को लॉन्च किया गया, जिसका उद्देश्य वर्ष 2022 तक शहरी क्षेत्रों में सभी के लिए आवास उपलब्ध कराना है।

2. निम्नलिखित में से कौन-सा देश लुसोफोनिया खेलों का हिस्सा नहीं है?

3. RBI के अनुसार, 1980 के दशक में भारत की GDP में सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी कितने प्रतिशत थी? 

4. निम्नलिखित में से कौन सा त्यौहार असम में देवी कामाख्या के मासिक धर्म की अवधि को चिह्नित करता है?

5. कौनसी इंडस्ट्री ट्रांजिस्टर से लेकर टेलीवीजन तक एक विस्तृत शृंखला को शामिल करता है। 

  UPSSSC PET Practice Set-28 : यूपी पीईटी परिक्षा प्रैक्टिस सेट, भाग- 28

6. भारतीय संविधान में 'अस्पृश्यता उन्मूलन' के प्रावधान का उल्लेख है?

7. जून 2021 में इंडियन ग्रैंड प्रिक्स -4 का आयोजन निम्नलिखित में से किस स्थान पर किया गया था?

8. जब मैग्नीशियम ऑक्सीजन की उपस्थिति में जलता है तो ज्वाला का रंग कैसा होता है?

9. निम्नलिखित चार में से तीन सीलेंटरेटा फाइलम के उदाहरण हैं, और इसलिए एक समूह बनाते हैं  वह कौन सा है जो उस समूह से संबंधित नहीं है?

10. स्वामी दयानंद सरस्वती ने एक संगठन _________, जिसने हिंदू धर्म में सुधार का प्रयास किया, की स्थापना की।


 

Leave a Comment

X

UP Police