CTET CDP Quiz – 10 : बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न, भाग-10

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

CTET CDP Quiz – 10 : सीबीएसई द्वारा सीटेट (CTET) परिक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसमे देश भर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस परिक्षा के लिए तैयारी में लगे हुए है, अगर आप CTET  परिक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके के लिए बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (Child Development & Pedagogy) के महत्वपूर्ण प्रश्न  को  क्विज के रुप में लेकर आये हैं।

CTET CDP Quiz - 10

 

अगर आप सीटेट परिक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो ये बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र (Child Development & Pedagogy Questions)  आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे। इन सभी प्रश्नों की विस्तृत व्याख्या देखने के लिए आपको नीचे दिये बटन पर क्लिक करना होगा।

  CTET CDP Quiz - 05 : बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न, भाग-05

CTET CDP Quiz – 10

 

1. बच्चों को की सीखने की प्रक्रिया में माता-पिता भूमिका निभानी चाहिए।

2. "विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है। " यह विचार किससे सम्बन्धित है?

3. वह कौन-सा स्थान है, जहाँ बच्चे के 'संज्ञानात्मक विकास' को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है?

4. निम्न में से कौन-सा बुद्धिमान बच्चे का लक्षण नहीं है?

5. ............को एक अभिप्रेरित शिक्षण का संकेतक माना जाता है।

6. निम्न में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक- मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं के साथ सम्बद्ध नहीं है?

7. 'मन का मानचित्रण' सम्बन्धित है

8. विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को सम्बोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है

9. पियाजे के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्था में बच्चा अमूर्त संकल्पनाओं के विषय में तार्किक चिन्तन करना आरम्भ करता है ?

10. निम्न में से कौन-सा शिक्षार्थियों में सृजनात्मकता का पोषण करता है?


 

  CTET CDP Quiz - 08 : बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न, भाग-08
  SSC MTS GK Question Practice Set - 20 | एसएससी एमटीएस जीके प्रैक्टिस सेट - 20
  UP Lekhpal Quiz-41 : उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास प्राधिकरण, भाग-2

Leave a Comment

X

UP Police