UPSSSC Forest Guard Practice Set in Hindi : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जुलाई 2019 में वनरक्षक के पदों के आवेदन निकाले गये थे। 3 साल से अधिक समय के बाद अब UPSSSC ने इस भर्ती के लिए परिक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी किया है। अगर आपने भी यूपी फारेस्ट गार्ड के पद के लिए आवेदन किया था तो यहाँ पर हम आपके लिए यूपी फाॅरेस्ट गार्ड प्रैक्टिस सेट लेकर आये हैं।
इतने लंबे समयांतराल के बाद किसी भी परिक्षा की तैयारी करना बहुत ही कठिन होता है। इसी को देखते हुए हमने यूपी फाॅरेस्ट गाॅर्ड परिक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट (UPSSSC Forest Guard Practice Set in Hindi) तैयार किया है। ये प्रैक्टिस सेट UPSSSC Forest Guard परिक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए गये हैं।
UPSSSC Forest Guard Questions/Quiz Practice Set in Hindi
इस प्रैक्टिस सेट में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पिछली सभी परिक्षाओँ से प्रश्न शामिल किये गये हैं। इसमें यूपी फाॅरेस्ट गाॅर्ड परिक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न (UPSSSC Forest Guard Previous Year Questions) भी शामिल हैं। अगर आप इन UPSSSC Forest Guard Question in Hindi और UPSSSC Forest Guard Quiz का अध्ययन करते हैं तो आपकी परिक्षा के लिए ये बहुत ही उपयोगी साबित होंगे।