UP Police Constable Mool Vidhi Questions, Part -01 : मूल विधि के महत्त्वपूर्ण प्रश्न, भाग-01

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की परिक्षा का आयोजन कुछ समय बाद होना है। इस परिक्षा में मूल विधि के प्रश्नों की एक महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। जिसको देखते हुए हम आपके लिए यूपी मूल-विधि के प्रश्नों की एक महत्त्वपूर्ण श्रृंखला लेकर आये हैं। ये यूपी पुलिस मूल विधि महत्त्वपूर्ण प्रश्न का पहला भाग है।

मूल विधि के महत्त्वपूर्ण प्रश्न, भाग-01

1. सीआरपीसी की धारा ............ के तहत मजिस्ट्रेट (दण्डाधिकारी) से एक आपराधिक शिकायक की जा सकती है।

2. ............ के तहत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पास तलाशी और जब्ती की शक्ति होती है।

3. दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा ............... के तहत सार्वजनिक उपद्रव हटाने के लिए आदेश पारित करने का अधिकार मजिस्ट्रेट को प्राप्त है।

4. सार्वजनिक उपद्रव, भारतीय दंड संहिता की धारा ................ के अंतर्गत आता है।

5. डकैती करना कहा  जाता है, जब भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत लूट संयुक्त रूप से ............. व्यक्तियों द्वारा की जाती है।

6. सामान्य परिस्थितियों में निरुद्ध किए गए एक व्यक्ति को .............. दिनों में सूचित किया जाना चाहिए कि किस आधार पर आदेश दिया गया है।

  UP Police Constable Reasoning Practice Set – 07

7. दण्ड संहिता की धारा 156(3) के तहत प्रत्यक्ष जांच की शक्ति का उपयोग ............... द्वारा किया जा सकता है।

8. कोई पड़ोसी जो संबंधित सुरक्षा अधिकारी को घरेलू हिंसा के मामले की सद्भावपूर्वक सूचना देता  है, उसका ............. है।

9. जानबूझकर अपराध करने के लिए किसी व्यक्ति की मदद करने के कार्य को .............. कहा जाता है।

10. जो कोई भी ............... से कम आयु के पुरुष को बहकाता है, उसे व्यपहरण करने वाला कहा जाता है।


 

Leave a Comment

X

UP Police