UP Police Constable Reasoning Practice Set – 05 pscs99 Updated on: दिसम्बर 29, 2023 Join Whatsapp Group Join Now Join Telegram Group Join Now 1. लक्ष्मी, मीनू से आयु में बड़ी है. लीला, मीनू से बड़ी है लेकिन लक्ष्मी से छोटी है. लता, मीनू और हरी दोनों से छोटी है किन्तु हरी, मीनू से छोटी है. सबसे छोटी कौन है? लक्ष्मी मीनू लीला लता 2. P, Q, T, A और B में प्रत्येक की ऊंचाई अलग-अलग है. T, P और B से लम्बा है परन्तु A और Q से छोटा है. P सबसे छोटा नहीं है. सबसे लम्बा कौन है? AQPA या Q 3. दिए गए विकल्पों में से कौनसा विकल्प निम्नलिखित शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है? चाबी 2.दरवाजा 3.ताला 4.कक्ष 4,2,1,31,2,3,41,3,2,41,2,4,3 4. स्मिता, मनीषा से बड़ी है. धन्या, मनीषा से बड़ी है परन्तु स्मिता से छोटी है. करुणा और रम्या मनीषा से छोटी है. मनीषा, रम्या से बड़ी है. इन पांचो में से किसकी आयु सभी के ठीक मध्य में है? स्मिता मनीषा रम्या करुणा 5. M, T, N, R और D में से प्रत्येक की लम्बाई अलग अलग है. T, D से लम्बा है M से नाटा है, R, N से लम्बा है किन्तु D से नाटा है. सबसे लम्बा कौन है? DMTR 6. निम्न शब्दों को एक सार्थक क्रम में व्यवस्थित करे लाल किला 2. विश्व 3. दिल्ली 4. भारत 5. ब्रहमांड UP Police Constable Mool Vidhi Questions Practice Set-03 | यूपी पुलिस कांस्टेबल मूल विधि प्रैक्टिस सेट-031,3,4,5,21,3,4,2,51,4,3,2,51,3,2,4,5 7. निम्नलिखित शब्दों को उचित क्रम में लगाएँ. उत्तर प्रदेश 2.ब्रह्माण्ड 3.लखनऊ 4.संसार 5.भारत 3,1,5,4,23,4,1,5,23,2,1,4,53,5,2,1,4 8. A, B, C, D व E दोस्त है. A, B से छोटा है पर E से लम्बा है. D, B से थोडा छोटा है पर A से थोडा लम्बा है. इनमे सबसे छोटा कौन है? ADEB 9. A का कद छोटा है B से, परन्तु C से लम्बा है. D का कद छोटा है A से परन्तु C से लम्बा है तथा E का कद छोटा है B से किन्तु A से लम्बा है, तो सबसे छोटा कौन है? BACD 10. A, B से लम्बा है परन्तु C जितना लम्बा नहीं है. D, E से लम्बा है परन्तु B जितना लम्बा नहीं है. E, F से लम्बा है परन्तु D जितना लम्बा नहीं है. इन सब में कौन सबसे अधिक लम्बा है? BCDF Loading...