UP Police Constable Reasoning Practice Set – 04

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

1. किसी एक वर्ष में 25 अगस्त को  अगर वृहस्पतिवार था. तो उस महीने में कितने सोमवार थे?

2. यदि 1 अक्टूबर को रविवार है, तो 1 नवम्बर को कौनसा दिन होगा?

3. बस स्टैंड से लखनऊ के लिए बस हर 30 मिनट पश्चात निकलती है. पूछताछ क्लर्क ने यात्री को बताया की बस 10 मिनट पहले चल गयी है और अगली बस प्रातः 9:35 बजे जाएगी. बताएं की पूछताछ क्लर्क ने यह जानकारी यात्री को किस समय दी?

4. 9 बजे घड़ी की सुइयां आपस में इतने अंश का कोण बनती है?

5. निम्नलिखित में से कौनसा दिन शताब्दी का अंतिम दिन नहीं होगा?

6. अजय कार्यालय जाने के लिए बस स्टॉप के लिए नियमित दिनों की अपेक्षा 15 मिनट पहले निकल जाता है. घर से बस स्टॉप पहुँचने में 10 मिनट लगते है. वह बस स्टॉप प्रातः  8 : 40 बजे पहुँच जाता है. बताइए सामान्य दिनों में वह कितने बजे घर से निकलता था?

7. कमला को याद है की उसके बहन का जन्मदिन 12 और 16 दिसम्बर के बीच में है जबकि उमेश को याद है की जन्मदिन 14 के बाद और 17 से पहले है. कमला की बहन का जन्मदिन कब है?

  UP Police Constable Hindi Practice Set – 05

8. एक कछुआ 4 घंटे में 1 किमी चलता है. प्रत्येक  किमी के बाद 20 मिनट  विश्राम करता है. यह बताइए की 3.5 किमी की दुरी तय करने में उसे कितना समय (घंटे में) लगेगा ?

9. यदि एक घडी की मिनट सुई 12 पर है और घंटे की सुई उससे उसकी चाल की दिशा में 120° का कोण बना रही है, तो घडी में समय होगा?

10. प्रशांत अपनी बहन से 10 वर्ष बड़ा है, यदि वर्ष 2013 मे प्रशांत 25 वर्ष का है तो उसका जन्म कब हुआ है?


 

Leave a Comment

X

UP Police