SSC Delhi Police Constable GK Question Practice Set – 04

Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परिक्षा में जनरल अवेयरने से प्रश्नों की संख्या का काफी महत्त्व है। इस परिक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें 50 प्रश्न सामान्य जागरुकता (GK) के होते हैं। जिसको देखते हुए हम SSC Delhi Police Constable Exam के लिए पिछले वर्षों में पूछे गये प्रश्नों के आधार पर GK Question Practice Set लेकर आये हैं।

ये प्रैक्टिस सेट का चौथा भाग है। जिसमें कुल 10 प्रश्न दिये गये हैं। अगर आप इस परिक्षा की तैयारी में लगे हैं तो ये सभी प्रश्न आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाले हैं।

SSC Delhi Police Constable GK Question Practice Set – 04

1. मानव तंत्रिका तंत्र के संदर्भ में, तंत्रिका कोशिका का निम्नलिखित में से कौन सा भाग सूचनाएँ प्राप्त करता है?

2. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि, मानवों में शारीरिक विकास को विनियमित करने वाला हॉर्मोन स्रावित करती है?

3. जिस दर पर किसी देश का केंद्रीय बैंक अपने क्षेत्र में वाणिज्यिक बैंकों से धन उधार लेता है, उसे निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है?

4. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह उल्लेख किया गया है, कि राज्य ग्राम पंचायतों को संगठित करने के लिए कदम उठाएंगे?

5. प्राचीनकालीन लाड खान नामक मंदिर निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?

6. निम्नलिखित में से कौन सा शिलालेख, 'सुदर्शन झील' नामक झील का पुनरुद्धार कार्य  किए जाने का वर्णन करता है?

7. 'पावल कुट' नामक जनजातीय पर्व पारंपरिक रूप से निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?

8. केंद्रीय बजट 2020-21  के अनुसार, ............ तक 1 लाख करोड़ रुपये मत्स्य उत्पाद का निर्यात का लक्ष्य रखा गया है?

9. साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता और लेखक देवेश रॉय, जिनका मई 2020 में निधन हो गया, वे ......... भाषा में अपनी कृतियों के लिए जाने जाते हैं?

10. भारत में साइमन कमीशन निम्नलिखित में से किस वर्ष में आया था?


 

  Geography Quiz-12 : नदियाँ और अपवाह तंत्र पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न, भाग-1

Leave a Comment

UP Police