SSC GD Previous Year GK Questions / Quiz – 22 | 26 नवम्बर 2021 की पहली शिफ्ट के प्रश्न

SSC GD Previous Year GK Questions / Quiz – 22– कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा SSC GD परिक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसमे देश भर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस परिक्षा के लिए तैयारी में लगे हुए है, अगर आप SSC GD परिक्षा की तयारी कर रहे है तो आप सही जगह पर आये है. हम आपको पिछले वर्ष के सभी शिफ्ट के प्रश्न क्विज (SSC GD Previous Year GK Questions/Quiz – 22) के रूप में देने वाले है. जिसे हल करने से आपको अपनी तैयारी में बहुत मदत मिलेगी.

SSC GD Previous Year GK Questions Quiz - 22

 

ये SSC GD Previous Year GK Questions/Quiz का 22वां भाग है। इस क्विज में आपको 26 नवम्बर 2022 की तीसरी शिफ्ट के प्रश्न परीक्षा में आये सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता के कुल 10 प्रश्न दिये गये हैं। अगर आप SSC GD Previous Year GK Questions/Quiz  को हल करते हैं तो आप परिक्षा से पहले ही अपनी तैयारी को जाँच सकेंगे। ये सभी प्रश्न SSC GD के  पिछले वर्षों में करवाई गयी परिक्षा से लिए गये हैं।

इस quiz में आपको सही विकल्प को चुनने के बाद अंत में View Result/रिजल्ट देखें के बटन पे क्लिक करना है, उसके बाद सभी प्रश्न के उत्तर और आपका स्कोर आपके सामने आ जायेगा

SSC GD Previous Year GK Questions / Quiz – 22

  SSC GD Previous Year GK Questions / Quiz - 18 | 24 नवम्बर 2021 की तीसरी शिफ्ट के प्रश्न

1. चारमीनार, जो कि एक लोकप्रिय स्मारक और मकबरा है, कहाँ स्थित है?

2. निम्नलिखित में से किस आरंभिक भारतीय लेखक को बेपुर सुल्तान के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने मलयालम भाषा में उपन्यास लिखे?

3. सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा निम्नलिखित में से किस आंदोलन का नेतृत्व किया गया था ?

4. भारत की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना किस राज्य की निवासी हैं?

5. भारतीय बैंक आजकल अपनी जमा राशि का _______ प्रतिशत नकदी के रूप में रखते हैं, यह नकदीउन जमाकर्ताओं को भुगतान करने के लिए रखी जाती है जो किसी भी दिन बैंक से पैसे निकालने आ सकते हैं।

6. ______ स्टेडियम की एक दीवार क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को समर्पित है।

7. भारत में प्रथम ‘गौकैबिनेट (cow cabinet)’ की स्थापना निम्नलिखित में से किस राज्य में की गई है?

8. 'नाइट ऑफ़ द रेस्टलेस स्पिरिट्स: स्टोरीज़ फ़्रॉम 1984' नामक पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?

9. ______ नदी , पीर पंजाल पर्वतमाला के समानांतर उत्तर-पश्चिम दिशा में बहती है और किश्तवाड़ के पास की पर्वतमाला को काटती है।

10. ‘द रूल ब्रेकर्स (the Rule Breakers)’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?


 

प्रातिक्रिया दे