SSC Delhi Police Constable Math Question Practice Set – 01: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परिक्षा में गणित (Math) से प्रश्नों की संख्या का काफी महत्त्व है। इस परिक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें 15 प्रश्न Math के होते हैं। जिसको देखते हुए हम SSC Delhi Police Constable Exam के लिए पिछले वर्षों में पूछे गये प्रश्नों के आधार पर Math Question Practice Set लेकर आये हैं।
ये प्रैक्टिस सेट का पहला भाग है। जिसमें कुल 10 प्रश्न दिये गये हैं। अगर आप इस परिक्षा की तैयारी में लगे हैं तो ये सभी प्रश्न (SSC Delhi Police Constable Computer Question in Hindi) आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाले हैं।
SSC Delhi Police Constable Math Question Practice Set – 01