Computer Quiz In Hindi – 01 | कंप्यूटर क्विज – 01

 Computer Quiz In Hindi – 01 : विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं में कंप्यूटर के टाॅपिक प्रश्न पूछे जाते हैं। आज के इस लेख में हम आपके लिए ( Computer Quiz in hindi) कंप्यूटर से संबंधित अति-महत्वपूर्ण प्रश्न क्विज के रुप में लेकर आये हैं।

Computer Quiz In Hindi - 01

ये सभी  Computer Quiz In Hindi लगभग सभी परिक्षाओं के लिए उपयोगी साबित होंगे।

Computer Quiz In Hindi – 01

1. AIX किस देश का ऑपरेटिंग सिस्टम है?

2. किस वर्ष गूगल को एक निजी कंपनी के रूप में निगमित किया गया ?

3. कंप्यूटर मेमोरी का वह भाग जहाँ बार-बार इस्तेमाल किये जाने वाले डाटा को संगृहित किया जाता है ताकि उस तक तुरंत पहुँचा जा सके :

4. कंप्यूटर की शब्दावली में RAM का पूर्ण रूप क्या है ?

5. कंप्यूटर की दुनिया में 'Ubuntu' क्या है ?

6.  'पाइवोट टेबल' निम्न में से किस सॉफ्टवेयर की एक विशेषता है ?

7. निम्न में से कौन रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन का एक उपकरण नहीं है ?

8. कॉन्फ़िगरेशन सूचना को संगृहित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला डेटाबेस क्या कहलाता है ?

  RRB NTPC CBT-1 Biology Quiz-25 : रेलवे एनटीपीसी सीबीटी-1, 2019 में पूछे गये जीव विज्ञान के प्रश्न

9. निम्न में से किसने कंप्यूटर भाषा, COBOL का आविष्कार किया था ?

10. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटरों का वर्णन काफी हद तक उनमें .................... के इस्तेमाल द्वारा किया जा सकता है।

11. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में बाइनरी तर्क और अंकगणित के अग्रदूत कौन थे ?

12. डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप कंप्यूटर, टैबलेट तथा स्मार्टफोन अलग-अलग प्रकार के ............... हैं।

13. .................. कंप्यूटर में डेटा की सबसे छोटी इकाई है.

14. कंप्यूटिंग में,...............  एक नेटवर्क सुरक्षा प्रणाली है जो पूर्वनिर्धारित सुरक्षा नियमों के आधार पर आने वाले और बाहर जाने वाले नेटवर्क ट्रैफ़िक की निगरानी और नियंत्रण करता है।

15. निम्नलिखित में से किसने 1989 में वर्ल्ड वाइड वेब (www) का आविष्कार किया था?


 

Subject Wise test देने के लिए Subject के सामने  Click करे  
History Click Here
Geography Click Here
Polity Click Here
English Click Here
Current Affairs Click Here

प्रातिक्रिया दे